Bihar Bhumi: बिहार भूमि जानकारी, भूलेख, भू नक्शा, अपना खाता, भू लगान, परिमार्जन & लैंड रिकॉर्ड @biharbhumi.bihar.gov.in

This article is all about to know Bihar Bhumi portal, Bihar Bhumi Jankari, Bihar land record, Bihar Bhulekh, Bihar Apna Khata etc. We will also discuss Bihar Bhu Naksha, Bihar Bhu Lagan, Parimarjan & Bhumi Sudhar in detail. इस आर्टिकल के माध्यम से हम अपने पाठको के लिए बिहार राज्य सरकार दवारा जारी किये गए बिहार भूमि पोर्टल के बारे में विस्तार से बताएंगे और इस पोर्टल पर उपलब्ध अन्य विकल्पों जैसे बिहार अपना खाता, बिहार भू लेख, बिहार भू नक्शा, भू लगान, परिमार्जन, बिहार भूमि सुधार इत्यादि के बारे में भी विस्तार से बताएँगे|

Bihar Bhumi portal

बिहार भूमि पोर्टल क्या है ?

बिहार राज्य सरकार दवारा अपने किसानो और भू मालिकों को अपनी जमीन से जुडी सभी जानकारिया एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाने के लिए बिहार भूमि नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की गयी है जिसमे जमीन से जुड़े सभी विकल्प जैसे अपना खाता देखना, अपना भूलेख व भू नक्शा देखना, जमाबंदी, अपने भू लगान का भुगतान करना, भूमि परिमार्जन या भूमि सुधार इत्यादि सभी काम घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से कर सके और उससे अपने छोटे छोटे कामो के लिए राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग के कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े | इस बिहार भूमि पोर्टल के लांच होने के बाद हमारे किसान भाई घर बैठे ही अपनी भूमि से सम्बंधित कार्यो को कर पा रहे है जिससे की राजस्व विभाग के कार्यालयों पर से भी दबाव हटा है और भ्रष्टाचार में भी कमी आयी है | बिहार राज्य के भूलेख और भू नक्शा के ऑनलाइन उपलब्ध होने के चलते छोटे किसानो के बढ़ते विवादों में भी कमी आयी है और वो अब ज्यादा संतुलित जीवन जी पा रहे है |

वेब पोर्टल का नाम  बिहार भूमि
लाभार्थी  बिहार राज्य के लोग
पोर्टल से सम्बंधित ऑनलाइन कार्य  भूलेख, भू नक्शा, जमाबंदी, भू लगान व भूमि से जुड़े अन्य कार्य
वेब पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 18003456215

बिहार राज्य के जिले जिनका ऑनलाइन डाटा बिहार भूमि पोर्टल पर उपलब्ध है ?

यहाँ हम उन सभी जिलों की सूचि उपलब्ध करवा रहे  है जिनका ऑनलाइन डाटा बिहार भूमि पोर्टल पर उपलब्ध है और जिसे आप घर बैठे देख सकते है ?

पश्चिम चंपारण पूर्वी चंपारण गया
पटना गोपालगंज सारण
मधुबनी बक्सर कैमूर
औरंगाबाद भोजपुर रोहतास
सीवान नवादा शेखपुरा
बाँका भागलपुर नालंदा
वैशाली मुज्जफरपुर दरभंगा
अरवल जहानाबाद खगड़िया
सहरसा मधेपुरा पूर्णिया
कटिहार किशनगंज जमुई
अररिया बेगूसराय समस्तीपुर
सीतामढ़ी शिवसर लखीसराय
मुंगेर शिवहर
बिहार भूमि पोर्टल की उपयोगिता क्या है ?

अपने किसान भाइयो को जमीन से जुडी सभी सेवाएं बिहार राज्य सरकार दवारा एक ही मंच पर लाने के लिए भूमि पोर्टल की स्थापना की गयी थी जिसके माध्यम से आप निम्लिखित कार्य घर बैठे कर सकते है |

  • आप जमीन के दाखिल खारिज हेतु आवेदन बिहार भूमि पोर्टल के माध्यम से कर सकते है |
  • आप अपनी जमीन से सम्बंधित अपना खाता, जिसमे अपनी जमीन से जुडी सभी जानकारिया निहित होती है, ऑनलाइन माध्यम से देख व डाउनलोड कर सकते है |
  • आप ऑनलाइन घर बैठे ही बिहार भूमि पोर्टल के माध्यम से एल०पी०सी० हेतू आवेदन कर सकते है |
  • बिहार भू लगान का भुगतान करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
  • बिहार भू नक्शा आप घर बैठे ऑनलाइन देख सकते है |
  • अपनी जमीन की ऑनलाइन जमाबंदी देख सकते है |
  • आप अपनी भूमि सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

बिहार भूमि पोर्टल से सम्बंधित विभिन्न कार्यो का संक्षिप्त विवरण:-

बिहार भूमि पोर्टल से सम्बंधित इस आर्टिकल में हम इस भाग में उन सभी सेवाओं का संक्षिप्त में वर्णन करेंगे जिसे हम घर बैठे उपयोग में ला सकते है |

  • बिहार भूलेख अथवा अपना खाता देखना:- 

बिहार भूमि पोर्टल का प्रयोग करके कोई भी किसान और भू मालिक अपनी जमीन का सम्पूर्ण ब्यौरा ऑनलाइन घर बैठे देख सकता है और अगर आपअपनी भूमि की हस्ताक्षरित प्रति प्राप्त करना चाहते है तो आप इसके लिए भी घर बैठे ही आवेदन कर सकते है |

बिहार भूलेख अथवा अपना खाता देखे के लिए क्लिक करे            Click Here
  • बिहार भू नक्शा देखना:

जैसा की प्राय देखने में आता है की अपनी जमीन के नक़्शे की अनुपलब्धता के कारण हमारे किसान भाइयो का काफी बार आपसी विवाद हो जाता है, अतः राज्य सरकार दवारा किसानो के लिए ऑनलाइन भू नक़्शे की उपलब्धता सुनिश्चित करवायी गयी है ताकि हमारे किसान भाई आसानी से घर बैठे अपना भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है और अपनी जमीन की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है |

बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे             Click Here
  • बिहार भू लगान का ऑनलाइन भुगतान:-

जैसा कि हम सब जानते है कि बिहार राज्य के सभी भू मालिकों को सालाना तौर पर भू लगान का भुगतान करना होता है और अपने भू लगान को भरने के लिए लोगो को राजस्व विभाग के कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े, इसीलिए राज्य सरकार दवारा किसानो व भू मालिकों के लिए ऑनलाइन भू लगान अदा करने कि सुविधा प्रदान कि गयी है | अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से आसानी से ऑनलाइन भू लगान का भुगतान कर सकते है |

बिहार भू लगान का ऑनलाइन भुगतान करने के तरीके के लिए यहाँ देखे            Click Here
  • बिहार जमाबंदी व रजिस्टर २ देखने के लिए:-

पिछले दिनों बिहार राज्य सरकार दवारा जमीन दाखिल खारिज से सम्बंधित आवेदनों के लिए जमाबंदी को अनिवार्य किया गया है | अब आप घर बैठे ही बिहार भूमि पोर्टल कि मदद से अपनी जमीन कि ऑनलाइन जमाबंदी पंजी डाउनलोड कर सकते है | हम यहाँ अपने पाठको के लिए ऑनलाइन जमाबंदी पंजी अथवा रजिस्टर २ देखने कि प्रकिया को सरल भाषा में समझा रहे है ताकि उनको ऑनलाइन जमाबंदी पंजी अथवा रजिस्टर २ देखने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े |

बिहार जमाबंदी पंजी अथवा रजिस्टर २ देखने कि प्रकिया यहाँ देखे             Click Here

बिहार राज्य सरकार दवारा अपने राज्य वासियो के लिए बिहार भूमि पोर्टल की शुरुआत एक लाभकारी कदम साबित हुआ है जिससे सभी किसान व भू मालिक घर बैठे ही जमीन से जुड़े सभी कार्य कर पा रहे है |

We hope all the information provided here about Bihar Bhumi portal will be beneficial for all our readers of Bihar state. To know more about different type of property related aspects, stay connected with us & if you find any difficulty in any property related matter, you can contact us or can comment to us in comment section.

Leave a Comment