Rajasthan Bhu Naksha: भू नक्शा, मैप, भूलेख नक्शा, खसरा नक्शा @bhunaksha.rajasthan.gov.in

Read here to know about Rajasthan Bhu Naksha, Bhulekh Naksha, Khasra Naksha, Jamabandi Naksha district wise and village wise @bhunaksha.rajasthan.gov.in | इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे पाठक राजस्थान भू नक्शा, भूलेख नक्शा, अपना खाता नक्शा इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर पाएंगे |

भू नक्शा राजस्थान क्या है ?

जैसा की प्राय देखने में आता है की आजकल भारत की बढ़ती आबादी का असर भी सरकारी कार्यालयों पर दिखाए देने लगा है और लोगो को बार बार चक्कर काटने के बाद भी वांछित फल नहीं मिल पता, इसी विचार के मद्देनजर राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा सेवाओं को ऑनलाइन करना चाहती है ताकि लोगो घर बैठे ही आवशयक्तानुसार अपना कार्य कर पाए | जैसा की हम जानते है की भारत एक कृषि प्रधान देश है और इसकी जनसँख्या का तीन चौथाई भाग अपनी आजीविका के लिए कृषि हेतु जमीन पर निर्भर है | लगातार बढ़ती जनसँख्या की वजह से प्रतिदिन जमीन से जुड़े विवाद बढ़ते ही जा रहे है | अतः इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार दवारा राज्य की सम्पूर्ण भूमि का हवाई सर्वे करवाया गया है और प्राप्त डाटा को डिजिटल फॉर्मेट में ऑनलाइन अपलोड करवाया गया है जिससे कि राजस्थान के सुदूर किसी गांव में बैठा किसान और भू मालिक भी अपनी जमीन का भू नक्शा देख सके और अपनी जमीन के क्षेत्रफल और लोकेशन के बारे में सही सही व पूर्ण जानकारी हासिल कर सके |

राजस्थान भू नक्शा: जिला व गांव का भूलेख नक्शा

राज्य सरकार दवारा इसे परम अग्रता के साथ राज्य वासियो के लिए लांच किया गया ताकि आमजन को अपनी जमाबंदी प्रति का नक्शा अथवा भू नक्शा देखने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़े और इन कार्यालयों में होने वाले भ्रष्टाचार पर भी नकेल कसी जा सके | भू नक्शा राजस्थान पोर्टल के लांच होने के बाद कोई भी किसान व भू मालिक अपने मोबाइल फ़ोन से बस कुछ आसान चरणों की अनुपालना उपरांत अपना भू नक्शा देख व डाउनलोड कर पाते है जिससे की उनको अपनी जमीन का सही विवरण मिल पता है और वो जमीन से जुड़े विभिन्न विवाद भी सुलझा पा रहे है | राज्य सरकार के इस कदम के बाद भूमि से जुड़े विवादों में भी कमी आयी है और किसान भाइयो को अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेजों के लिए बाद बार सरकारी विभागों के चक्कर काटने से भी निजात मिल पा रहा है | अब कोई भी राज्यवासी अपने जिले व गांव का सम्पूर्ण भू नक्शा देख व डाउनलोड कर सकता है |

ऑनलाइन पोर्टल का नाम   राजस्थान भू नक्शा
विभाग राजस्व बोर्ड अथवा राजस्व मंडल
लाभार्थी राजस्थान राज्य के लोग
ऑनलाइन पोर्टल का कार्य भू नक्शा, खसरा नक्शा देखना इत्यादि
वेब एड्रेस bhunaksha.rajasthan.gov.in
राजस्थान राज्य के जिले जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है :-
अजमेर बीकानेर चूरू
झुंझुनू अलवर भीलवाड़ा
दौसा बाड़मेर जयपुर
भरतपुर बूंदी टाँक
जोधपुर धौलपुर जैसलमेर
पाली झालवास जालोर
सिरोही डूँगरपुर नागौर
सीकर चितौड़गढ़ सवाईमाधोपुर
बाँसवाड़ा कोटा उदयपुर
गंगानगर बाराँ हनुमानगढ़
प्रतापगढ़ करोली राजसमंद
राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया के चरण:-
  • अपनी भूमि का भू नक्शा देखने के लिए सबसे पहले आपको भू नक्शा राजस्थान के आधिकारिक पोर्टल bhunaksha.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा |

bhu naksha rajasthan main page

  • उसके बाद स्क्रीन पर दिए निर्देशानुसार आप अपने जिले, तहसील, हल्का व गांव का चयन करे जिससे की स्क्रीन पर आपकी जरुरत के अनुसार नक्शा दिखयी दे सके | उदहारण के लिए हम जयपुर जिले के विराटनगर तहसील के गांव बादशाहपुर का चयन कर रहे है, जिससे की स्क्रीन पर आपको बादशाहपुर गांव का नक्शा दिखाई देने लगेगा | उसके बाद आपके गांव के नक़्शे में से अपने प्लॉट नंबर का चयन करे | अपने प्लॉट का नक्शा देखने व डाउनलोड करने के लिए आपको अपने प्लॉट नंबर का पता होना चाहिए |

Naksha finding steps

  • जब आप नक़्शे में अपने प्लॉट नंबर का चयन करेंगे तो आपको अपने के विषय में सम्बंधित जानकारिया जैसे खातेदार का नाम, क्षेत्रफल, रकबा इत्यादि आपको स्क्रीन पर बाएं तरफ दिखाई देने लगेंगी | उसके बाद स्क्रीन पर बायीं तरफ दिए विकल्पों में से “Nakal “ विकल्प का चयन करे, जिससे की आपके भू नक़्शे की प्रति स्क्रीन पर आपको दिखाई देगी जिसमे आपकी भूमि के नक़्शे के साथ साथ सम्पूर्ण जानकारिया भी निहित होंगी |

Nakal option selection

  • अब स्क्रीन पर बायीं तरफ अंकित विकल्प “Show Report “ विकल्प पर क्लिक करे जिससे की आपका
    भू नक्शा रिपोर्ट स्क्रीन पर आ जायेगी | जिसे आप “Ctrl +P ” से प्रिंट कर सकते है जिसे आप अपने लिए भविष्य में प्रयोग के लिए रख सकते है |

Final Bhu Naksha report

हम उम्मीद करते है की ऊपर वर्णित चरणों की अनुपालना उपरांत आप आसानी से अपने जिले अथवा गांव के भू नक़्शे को देख व डाउनलोड कर सकते है |

Bhu Naksha downloaded by following above steps will be of informational purpose and it can not be used for official purpose.

Frequently Asked Questions:-

Question:- क्या आप अपना राजस्थान भू नक्शा घर बैठे अपने मोबाइल से देख सकते है ?

Answer: जी हां, आप अपने भू नक्शा भर बैठे भू नक्शा राजस्थान पोर्टल से उक्त वर्णित चरणों की अनुपालना उपरांत आसानी से देख व डाउनलोड कर सकते है |

Question:- भू नक्शा राजस्थान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Answer: bhunaksha.rajasthan.gov.in

Question:- भू नक्शा राजस्थान पोर्टल से डाउनलोड की गयी भू नक्शा प्रति क्या आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है ?

Answer: जी नहीं, ऑनलाइन डाउनलोड की गयी भू नक्शा प्रति केवल आप सुचना के लिए प्रयोग में ला सकते है, उसका आधिकारिक रूप से प्रयोग करने के लिए आपको राजस्व विभाग के कार्यालय से अधिकारी से हस्ताक्षरित कॉपी लेनी पड़ेगी |

We hope all the information provided here about Bhu Naksha Rajasthan will be beneficial for all our readers. To know more about property related concepts, stay connected with us.

Leave a Comment