ई-धरती राजस्थान-जमाबंदी नक़ल, अपना खाता, भू नक्शा, नामांतरण स्थिति & भू अभिलेख

Read here about E-dharti Rajasthan, Jamabandi Rajasthan, Bhulekh, Bhu Naksha, Mutation status & land record Rajasthan. इस आर्टिकल के माध्यम से आप सब राजस्थान भूलेख, जमाबंदी नक़ल, भू नक्शा, नामांतरण स्थिति व राजस्थान लैंड रिकॉर्ड के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते है |

ई-धरती राजस्थान क्या है ?

ई-धरती राजस्थान, राजस्व मंडल, राजस्थान सरकार दवारा जारी किया गया ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसकी मदद से राजस्थान राज्य का कोई भी किसान या भू मालिक अपनी जमीन से सम्बंधित सभी जानकारिया जैसे भूलेख, भू नक्शा, नामांतरण स्थिति इत्यादि घर बैठे ही जान व डाउनलोड कर सकते है और अपने उपयोग में ला सकता है | अपने पडोसी राज्यों की तरह ही राजस्थान सरकार दवारा भी राज्य के भू रिकॉर्ड को प्राथमिकता देते हुए डिजिटल फॉर्मेट में उपलब्ध करवाने के उद्देशय को ध्यान में रखते हुए ई-धरती पोर्टल को लांच किया गया व भूमि से सम्बंधित सभी कार्यो को इसी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करवाने हेतु प्रयास किये गए | इसके लिए राजस्व मंडल, राजस्थान दवारा सबसे पहले पटवारखानो में बंद पड़े रिकॉर्ड को डिजिटल किया गया और तब एक ऑनलाइन पोर्टल की आवश्यकता महसूस की गयी जिसके माध्यम से इस ऑनलाइन रिकॉर्ड को आम जनता तक पहुंचाया जा सके, तब राज्य सरकार दवारा ई-धरती राजस्थान पोर्टल को लांच किया गया | इसी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आज आमजन लाभान्वित हो रहा है और अपने सभी भूमि सम्बंधित कार्य घर बैठे ही कर पा रहा है |

E-dharti Rajasthan

ई-धरती राजस्थान पोर्टल का महत्व क्या है ?

राजस्थान राज्य सरकार दवारा जारी किया गया ई-धरती राजस्थान पोर्टल आज राज्य के जनता के लिए सुविधा का पर्याय बन चुका है | आज राजस्थान की आम जनता इसी पोर्टल के माध्यम से भूमि से जुड़े सभी कार्य घर बैठे कर पा रहे है | विभिन्न कार्य जो आज ई-धरती पोर्टल की मदद से हो पा रहे है जो निम्न प्रकार से है |

  • ई-धरती राजस्थान पोर्टल की सहायता से आप अपनी भूमि से सम्बंधित भूलेख अथवा अपना खाता देख सकते है |
  • ई-धरती राजस्थान पोर्टल से आप अपनी भूमि से सम्बंधित जमाबंदी प्रतिलिपि देख व डाउनलोड कर सकते है |
  • ई-धरती ऑनलाइन पोर्टल से आप किसी भी जिले व गांव का भू नक्शा देख व डाउनलोड कर सकते है |
  • ई-धरती पोर्टल के माध्यम से आप अपनी भूमि के नामांतरण के लिए आवेदन कर सकते है व नामांतरण की नवीनतम स्थिति भी देख सकते है |
  • ई-धरती ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप नामांतरण प्रतिलिपि भी देख व डाउनलोड कर सकते है |
ऑनलाइन पोर्टल का नाम     ई-धरती राजस्थान
विभाग का नाम     राजस्थान मंडल, राजस्थान
लाभार्थी     राजस्थान राज्य के लोग
पोर्टल के कार्य     अपना खाता, भूलेख, भू नक्शा, नामांतरण इत्यादि
वेब एड्रेस     edharti.rajasthan.gov.in
राजस्थान भू नक्शा देखना:-

राज्य सरकार दवारा इसे परम अग्रता के साथ राज्य वासियो के लिए लांच किया गया ताकि आमजन को अपनी जमाबंदी प्रति का नक्शा अथवा भू नक्शा देखने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़े और इन कार्यालयों में होने वाले भ्रष्टाचार पर भी नकेल कसी जा सके | भू नक्शा राजस्थान पोर्टल के लांच होने के बाद कोई भी किसान व भू मालिक अपने मोबाइल फ़ोन से बस कुछ आसान चरणों की अनुपालना उपरांत अपना भू नक्शा देख व डाउनलोड कर पाते है जिससे की उनको अपनी जमीन का सही विवरण मिल पता है और वो जमीन से जुड़े विभिन्न विवाद भी सुलझा पा रहे है | राज्य सरकार के इस कदम के बाद भूमि से जुड़े विवादों में भी कमी आयी है और किसान भाइयो को अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेजों के लिए बाद बार सरकारी विभागों के चक्कर काटने से भी निजात मिल पा रहा है | अब कोई भी राज्यवासी अपने जिले व गांव का सम्पूर्ण भू नक्शा देख व डाउनलोड कर सकता है |

राजस्थान भू नक्शा देखने व डाउनलोड करने के यहाँ देखे    Click Here
राजस्थान भूलेख अथवा अपना खाता देखना:-

राजस्थान सरकार दवारा भूलेख एवं सम्पूर्ण लैंड रिकॉर्ड को डिजिटल करने के कार्य को प्राथमिकता से किया गया और डिजिटल करने के बाद उसे ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपलोड किया गया ताकि कोई भी आम किसान या नागरिक जो भी राजस्थान राज्य में किसी भी सम्पति का मालिक हो वो अपना खाता और लैंड रिकॉर्ड घर बैठे ही कुछ आसान चरणों की अनुपालना उपरांत देख सकता है | अपना खाता राजस्थान पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से अपनी जमीन की जमाबंदी प्रतिलिपि व खसरा खतौनी नक़ल देख व डाउनलोड कर सकता है | अपना खाता राजस्थान पोर्टल को इस्तेमाल करने की प्रक्रिया को बहुत ही सिंपल रखा गया है ताकि एक साधारण किसान भी अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से घर बैठे ही अपना खाता व भूलेख को देख सके |

राजस्थान अपना खाता व भूलेख देखने व डाउनलोड करने के यहाँ देखे    Click Here
राजस्थान नामांतरण व नामांतरण स्थिति देखना:-

अगर राजस्थान राज्य का कोई भी नागरिक कोई भी सम्पति खरीदना व बेचना चाहता है तो म्युटेशन अर्थात नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | ई-धरती राजस्थान पोर्टल के माध्यम से कोई भी नागरिक अपनी भूमि के नामांतरण के लिए ऑनलाइन माध्यम से अपनी एप्लीकेशन दर्ज करवा सकता है और अगर आप नामांतरण की प्रक्रिया संपन्न करवा चुके हो तो आप नामांतरण की नवीनतम स्थिति देख सकते है | नामांतरण की प्रक्रिया के विभिन्न कार्यो के लिए लिंक निम्न प्रकार से है, जिनपे क्लिक करके आप विभिन्न कार्य सीधे तौर पे कर सकते है |

नामांतरण के लिए आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करे  Click Here
नामांतरण की नवीनतम स्थति हेतु यहाँ क्लिक करे  Click Here
ई-धरती राजस्थान पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे  Click Here

We hope all the information provided here about E-dharti Rajasthan portal will be beneficial for all of you. To know more about property related concepts, stay connected with us.

Leave a Comment