Bhu Naksha Bihar: भू मैप, रेखांकित मानचित्र & Bhulekh Naksha Village Wise, District Wise

Read this article to check Bhu Naksha Bihar, Bihar Bhu map, Bhu Naksha Bihar village wise, district wise, Bhulekh Bihar Naksha through online portal of Bihar Revenue and Land reforms department at bhuabhilekh.bihar.gov.in | यह लेख हमारे उन सभी पाठको के लिए है जो घर बैठे भू नक्शा बिहार, बिहार भू अभिलेख नक्शा, भू नक्शा गांव अनुसार या जनपद अनुसार देखना चाहते है, इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ आसान चरणों की अनुपालना उपरांत देख पाएंगे |

भू नक्शा बिहार व अभिलेख नक्शा बिहार राज्य क्या है ?

प्रिय पाठको ! जैसा की प्राय देखने में आता है कि हमारे किसान भाइयो में अपनी खेती योग्य भूमि से सम्बंधित विवाद सामने आते है और इन सबकी मुख्य वजह होती है हमें अपनी भूमि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे कि अपनी भूमि का क्षेत्रफल, भूलेख नक़्शे व खातेदार के बारे में पता ना होना है | इस सब समस्याओ के कारण बढ़ते विवादों के कारण बिहार राज्य सरकार दवारा राज्य के सम्पूर्ण भूलेख का डिजिटलीकरण करने का फैसला किया गया ताकि हमारे किसान भाइयो को बार बार तहसील या फिर राजस्व विभाग के कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े | बिहार राज्य के राजस्व व भूमि सुधार विभाग दवारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पूरे प्रदेश का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया है जिसे प्रदेश का कोई भी जमीन मालिक घर बैठे देख सकता है | इस प्रक्रिया को अपनाने के बाद सरकारी कार्यालयों पर जनसँख्या का दबाओ भी काम हुआ है और राजस्व विभाग में पनप रहे भ्रष्टाचार को भी काम करने में मदद मिली है |

Bhu Naksha Bihar main

Following its neighbouring states, govt. of Bihar has also decided to digitalise the complete land record of the state such that in individual from far village can access the same from home in online mode. Department of revenue, government of Bihar made it available for its residents or land owners to access their Bhu Naksha or Bhu Abhilekh by visiting online portal bhuabhilekh.bihar.gov.in.

भू नक्शा बिहार – भू अभिलेख बिहार ऑनलाइन पोर्टल एक नजर में

बिहार राज्य सरकार दवारा अपने नागरिको को घर बैठे विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाने के उदेशय कि पूर्ति हेतु बिहार राज्य भूलेख को डिजिटल करने उपरांत भू नक़्शे के रूप में भी विकसित किया है और इसको एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से खातेदारों को उपलब्ध करवाया है | बिहार राज्य से सम्बन्ध रखने वाला कोई भी नागरिक घर बैठे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कि आधिकारिक वेब पोर्टल से अपनी जमीन, गांव या फिर अपने जनपद का भू नक्शा देख व डाउनलोड कर सकता है | आम किसान भाइयो दवारा अपने खाते के भू नक़्शे कि रंगीन प्रति की प्राप्ति उपरांत अपनी जमीन से सम्बंधित विभिन्न विवादों को आसानी से सुलझाया जा सकेगा और अपनी जमीन कि पूर्ण जानकारी के लिए तहसील व अन्य राजस्व विभाग के कार्यालयों कि चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे |

In the later section of article, we will provide the complete process to check Bhu Naksha of any village or district in easy steps for our valuable readers. Bhu Naksha downloaded from official web portal will only for knowledge purpose and it can only be officially used after verification from revenue department.

Name of Portal Bihar Bhumi & Bhu Abhilekh Bihar
State Bihar
Beneficiaries People of Bihar state
Uses To provide Bhu Naksha or Bhu Abhilekh
Web Portal bhuabhilekh.bihar.gov.in

बिहार राज्य के जिले जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है ?

यहाँ हम उन सभी जिलों की सूचि उपलब्ध करवा रहे जिनका भू नक्शा और भू अभिलेख उपलब्ध है और जिसे आप घर बैठे देख सकते है ?

पश्चिम चंपारण पूर्वी चंपारण गया
पटना गोपालगंज सारण
मधुबनी बक्सर कैमूर
औरंगाबाद भोजपुर रोहतास
सीवान नवादा शेखपुरा
बाँका भागलपुर नालंदा
वैशाली मुज्जफरपुर दरभंगा
अरवल जहानाबाद खगड़िया
सहरसा मधेपुरा पूर्णिया
कटिहार किशनगंज जमुई
अररिया बेगूसराय समस्तीपुर
सीतामढ़ी शिवसर लखीसराय
मुंगेर
भू नक्शा व भू अभिलेख गांव व जिलानुसार डाउनलोड करने कि प्रक्रिया:-

कुछ आसान से चरणों का अनुसरण करके कोई की किसान अपनी भूमि का भू अभिलेख अथवा भू नक्शा ऑनलाइन माध्यम से देख सकता है व डाउनलोड कर सकता है |

  • Firstly visit the official web portal of Revenue & Land Reforms department of Bihar state or Bihar Bhumi portal at biharbhumi.bihar.gov.in– सबसे पहले आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग व बिहार भूमि पोर्टल की आधिकारिक वेब पोर्टल www.biharbhumi.bihar.gov.in पर विजिट कीजिये |

Bihar bhumi official page

  • Then select the option “Bhu-Manchitra” from the options available at home page-उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्पों में से आप “भू -मानचित्र “ विकल्प का चयन कीजिये और उस पर क्लिक करे |

Bhu Manchitra option

  • उसके बाद एक नयी विंडो ओपन होगी और आपको “Public Login” विकल्प का चुनाव करना है | अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से ही इस पोर्टल पर पंजीकृत है तो आप सीधे इस ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे और अगर आप नए यूजर है तो आपको अपने मोबाइल नंबर को इस पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा |

Registration on Bhu Abhilekh

  • उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करें | उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करे और सबमिट बटन पर फिर से क्लिक करे | सही OTP दर्ज करवाने उपरांत आपको अपनी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पहला व अंतिम नाम, गांव, तहसील, अंचल, जिला, पोस्ट ऑफिस व अपने पिन कोड को दर्ज करवाना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, इस प्रकार आपका पंजीकरण भू अभिलेख बिहार पोर्टल पर हो जाएगा और आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक One Time Password प्राप्त होगा |

registration details on bhu abhilekh bihar

 

  • अब आप लॉगिन पेज पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर व उसी नंबर पर प्राप्त पासवर्ड डाल कर लॉगिन करेंगे और अब फिर से आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करे |

OTP step on Bhu Naksha Bihar

  • सही OTP डालने के बाद आपको अपना नया पासवर्ड बनाना होगा और भविष्य में उपयोग के लिए आपका यही पासवर्ड रहेगा |

New Password Setting

  • अब आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर व नए बनाये गए पासवर्ड कि मदद से भू अभिलेख बिहार पोर्टल पर लॉगिन करेंगे, आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सत्यापन हेतु एक OTP प्राप्त होगा, उससे दर्ज करे, इससे सफलतापूर्वक आप ऑनलाइन पोर्टल के अगले चरण में चले जाएंगे |

Search Bhu Naksha Bihar

  • उसके बाद दिए गए विकल्प डॉक्यूमेंट टाइप में से “Map “ विकल्प का चयन करे व स्क्रीन पर पूछी गयी अन्य जानकारी जैसे आपको क्षेत्र शहरी क्षेत्र में पड़ता है या ग्रामीण, अपने जिले, अंचल व मौजे के नाम का चयन करे व उसके बाद “Search “ विकल्प पर क्लिक करे |

map selection

selection other options

  • उसके बाद प्राप्त विकल्पों में से एक का चयन करे और ” Request For Download Copy “ पर क्लिक करे | उसके बाद स्क्रीन पर आपको अपने मौजे या फिर जिले का मानचित्र दिखाई देगा और फिर से ऊपर कार्नर में दिखाई देने वाले “ Request For Download Copy ” विकल्प का चयन करे |

map result

Map final result

  • उसके बाद आपकी जरुरत अनुसार आपको सॉफ्ट कॉपी चाहिए या फिर फिजिकल कॉपी, हस्ताक्षरित कॉपी चाहिए या बिना हस्ताक्षर वाली, उसके अनुसार आपको फीस अदा करनी पड़ेगी और आपको “Send Application “ पर क्लिक करना पड़ेगा | उसके बाद आपकी आवश्यकतानुसार आपकी कॉपी डाउनलोड हो जायेगी जिसे आप भविष्य में उपयोग के लिए रख सकते है |

Final application Bihar Bhulekh

हम आशा करते है कि ऊपर वर्णित आसान चरणों कि अनुपालना उपरांत आप अपने भूलेख नक़्शे कि प्रति डाउनलोड कर पाएगी, अगर आपको बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो आप अपनी समस्या कमेंट सेक्शन में लिख सकते है |

Frequently Asked Questions:-

Question: आप बिहार भू नक्शा कैसे डाउनलोड कर सकते है ?

Answer: आप बिहार राज्य सरकार दवारा जारी पोर्टल bhuabhilekh.bihar.gov.in पर विजिट करके ऊपर वर्णित चरणों कि पालना करके आसानी से घर बैठे डिजिटल भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है |

Question: बिहार भू नक़्शे कि हस्ताक्षरित कॉपी से आप क्या समझते है ?

Answer:अगर ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड किये गये भू नक़्शे कि प्रति का आप जमीन से जुड़े मामलो या फिर बैंक में ऋण लेने कि लिए करना चाहते है तो आपको राजस्व विभाग कि अधिकारी दवारा हस्ताक्षरित कॉपी ही डाउनलोड करनी पड़ेगी और इसके लिए आपको अलग से भुगतान करना पड़ेगा |

Question: क्या आप भू अभिलेख बिहार पोर्टल से पूर्ण गांव या मौजे का भू नक्शा भी डाउनलोड कर सकते है ?

Answer: जी हाँ, बिहार भू अभिलेख पोर्टल से आप पूर्ण गांव या फिर मौजे या जनपद का भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है |

We hope all the information provided here about Bhu Naksha Bihar or Bhu Abhilekh Bihar will be beneficial for all our readers. To know more about property related concepts, stay connected with us.

Leave a Comment