CG Bhuiya Naksha: छत्तीसगढ़ भुइयां खसरा नक्शा, भू नक्शा, भूलेख नक्शा डाउनलोड @bhuiyan.cg.nic.in

Read this article to know about CG Bhuiya Khasra Naksha, Chhattisgarh bhu naksha, CG Bhulekh Naksha, CG Bhumi naksha, CG Bhuiyan Khasra Naksha District wise & Village wise| इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे पाठक सीजी भू नक्शा, सीजी भूलेख नक्शा, सीजी भुइया खसरा नक्शा, सीजी भुइयां नक्शा जिले वाइज व मौजे वाइज देख व डाउनलोड कर सकते है |

छत्तीसगढ़ भू नक्शा: सीजी भुइयां खसरा नक्शा & भूलेख नक्शा

जैसा कि हम जानते है कि हमारी अर्थव्यवस्था का 70 % हिस्सा खेती से आता है और यह सब हमारे किसानो की वजह से हो पता है | इसलिए राज्य सरकारों की भी यह प्राथमिकता रहती है कि किसानो और भू मालिकों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े और वह अपने कार्य पर ध्यान दे पाए | प्राय: यह देखने में आता है कि हमारे किसानो के लिए जमीन से जुड़े विवादों के कारण तहसील व राजस्व कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते है और उनके विवादों का प्रमुख कारण होता है उन्हें अपनी जमीन की सही जानकारी न होना | अतः छत्तीसगढ़ राज्य सरकार दवारा इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए राज्य से जुडी पूर्ण भूमि का सर्वे करवाया गया और जमीन से जुड़े सम्पूर्ण डाटा को ऑनलाइन किया गया ताकि राज्य के दूर दराज के क्षेत्र में बैठा किसान भी अपनी जमीन का पूर्ण डाटा जैसे उसका क्षेत्रफल, लोकेशन व नक्शा घर बैठे प्राप्त कर सके |

CG Bhuiyan khasra naksha

राज्य सरकार दवारा भूमि का पूर्ण डाटा ऑनलाइन करने से जमीन से जुडी सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए किसानो और भू मालिकों को तहसील कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ती, जिससे किसानो के समय की बचत के साथ साथ जमीन से जुड़े विवादों में में भी कमी आयी है |

छत्तीसगढ़ भुइयां खसरा नक्शा & भूलेख नक्शा पोर्टल एक नजर में:-

अपने राज्यवासियो और किसानो को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार दवारा अपने पडोसी राज्यों का अनुसरण करते हुए पूर्ण राज्य की जमीन का नक्शा और डाटा ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए “भुइयां: छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख “ नामक पोर्टल की शुरुआत की गयी है | भुइयां छत्तीसगढ़ पोर्टल पर भू नक्शा विकल्प का उपयोग करते हुए आप आसानी से अपनी भूमि का नक्शा देख व डाउनलोड कर पाएंगे | भू नक़्शे की मदद से किसान अपनी जमीन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे जिससे कि उन्हें अपनी जमीन के क्षेत्रफल, खसरा, खतौनी नंबर और सही सही लोकेशन का पता चल पाएगा | पहले किसानो को अपनी जमीन के नक़्शे की प्रति लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर कर काटने पड़ते थे और इन कार्यालयों में होने वाले भ्रष्टाचार का भी सामना करना पड़ता था |

पोर्टल का नाम भुइयां: छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख
विभाग राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़
लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के लोग
पोर्टल की उपयोगिता छत्तीसगढ़ भू नक्शा & खसरा नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
वेब एड्रेस bhunaksha.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ राज्य के जिले जिनका ऑनलाइन भू नक्शा उपलब्ध है:-

आर्टिकल के इस भाग में हम अपने रीडर्स को उन जिलों की सूचि उपलब्ध करवाएंगे जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है |

कबीरधाम   कांकेर     कोंडागांव
कोरबा   कोरिया     गरियाबंद
खेरागढ़ छुईखदान गण्डई   गौरेला पेंड्रा मरवाही     जशपुर
जांजगीर चांपा   दंतेवाड़ा     दुर्ग
धमतरी   नारायणपुर     बेमेतरा
बलरामपुर – रामानुजगंज   बस्तर     बालोद
बिजापुर   बिलासपुर     बलौदापुर-भाटापारा
मुंगेली   मनेन्दरगढ़ चिरमिरी भरतपुर     महासमुंदर
मोहला मानपुर अं० चौकी   राजनांदगांव     रायपुर
रायगढ़   सुकमा     सक्ती
सूरजपुर   सरगुजा     सारंगढ़ बिलाईगढ़
छत्तीसगढ़ भुइया खसरा नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया:-

आर्टिकल के इस भाग में हम अपने रीडर्स को छत्तीसगढ़ भुइया खसरा नक्शा देखने की प्रक्रिया को आसान चरणों में समझायेंगे जिससे कि आप लोग भी अपनी जमीन का नक्शा आसानी से बिना किसी समस्या के देख पाए |

  • छत्तीसगढ़ राज्य के किसान और भू मालिक अपना खसरा/खतौनी नक्शा देखने के लिए भुइयां छत्तीसगढ़ पोर्टल कि आधिकारिक वेबसाइट “bhuiyan.cg.nic.in” पर विजिट करे |

CG Naksha Khasra main

  • छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल के होम पेज पर बायीं तरफ “ऑनलाइन सेवाएं” टैब के नीचे दिए गए विकल्पों में से “भू नक्शा “ विकल्प का चयन करे |

bhu naksha option

  • उसके बाद नयी स्क्रीन खुलेगी, जिस पर दिए गए निर्देशानुसार अपने जिले, तहसील और गांव का चयन करे | उदहारण के लिए हम “बिलासपुर” जिले के “रतनपुर” तहसील के गांव “चपोरा” का चयन कर रहे है | उसके बाद आपके दवारा चुने गए गांव का नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसमे से आपको अपने प्लाट नंबर पर क्लिक करना होगा और बायीं तरफ आपको उस प्लाट का संक्षिप्त विवरण दिखाई देगा |

Khasra naksha options selection

  • उसके बाद आपके प्लाट के विवरण के नीचे दिए गए विकल्पों में से “खसरा नक्शा “ विकल्प का चयन करे और उस पर क्लिक करे | खसरा नक्शा विकल्प पर क्लिक करते ही आपके खसरे के नक़्शे कि प्रति आपको स्क्रीन पर आ जायेगी व अब “Show Report “ विकल्प पर क्लिक करे , जिससे आपकी खसरे नक़्शे कि प्रति प्रिंट के लिए उपलब्ध हो जायेगी , जिसे आप डाउनलोड व प्रिंट करके अपने प्रयोग में ले सकते है |

Chhattisgarh bhu naksha download

  • इस तरीके से डाउनलोड किये गए खसरे नक़्शे कि मदद से आप अपनी भूमि के बारे में विस्तृत जानकारिया जैसे क्षेत्रफल, रकबा, खसरा नंबर, लोकेशन इत्यादि के बारे में विस्तार से जान सकते है | इस तरीके से डाउनलोड किये गए भू नक्शा सिर्फ आपकी जानकारी के लिए होता है और अगर इसे आप जमीन से जुड़े मामलो में आधिकारिक रूप से इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसे राजस्व विभाग के पटवारी/लेखपाल या फिर अन्य अधिकारी से सत्यापित करवाना होगा |

Frequently Asked Questions:-

Question: छत्तीसगढ़ भू नक्शा आप ऑनलाइन कैसे देख सकते है ?

Answer: छत्तीसगढ़ राज्य के किसान और भू मालिक सीजी भुइयां पोर्टल के मदद से ऊपर वर्णित चरणों की अनुपालना उपरांत आप आसानी से देख सकते है |

Question: सीजी भुइयां पोर्टल क्या है ?

Answer:  छत्तीसगढ़ राज्य सरकार दवारा किसानो की मदद के लिए भूमि से जुडी सभी सुविधाओं को एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाने के लिए सीजी भुइया पोर्टल लांच किया गया है जिस पर विजिट करके कोई भी किसान साथी अपनी जमीन से जुडी सभी सेवाओं का उपयोग घर बैठे कर सकता है |

Question: सीजी भुइयां पोर्टल का वेब एड्रेस क्या है ?

Answer: https://bhuiyan.cg.nic.in/

We hope all the information provided here about CG Bhu Naksha will be beneficial for all of you. To know more updates about property related concepts, stay connected with us.

Leave a Comment