Jamabandi Bihar: बिहार भूमि जमाबंदी पंजी & रजिस्टर 2 बिहार ऑनलाइन जमाबंदी | Parimarjan Bihar

Read this article to know about Jamabandi Bihar, Bihar Jamabandi Panji online download, Register 2 Bihar online Jamabandi, Bhumi Sudhar or Parimarjan Bihar| Parimarjan Bihar – इस आर्टिकल के माध्यम से आप जमाबंदी बिहार, बिहार ऑनलाइन जमाबंदी, रजिस्टर २ बिहार जमाबंदी नक़ल को ऑनलाइन घर बैठे निकालना सीख सकते है |

बिहार जमाबंदी नक़ल / रजिस्टर २ लैंड रिकॉर्ड जमाबंदी प्रति डाउनलोड

हेलो पाठको ! जैसा की हम जानते है की बिहार राज्य में जमीन की जमाबंदी नक़ल जमीन से जुड़ा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो की जमीन से जुड़े सभी मामलो में अनिवार्य है | राज्य सरकार की आदेशानुसार आज जमीन से जुड़े सभी मामलो जैसे दाखिल खारिज आवदेन, खरीदना, बेचना या किसी अन्य कार्य के लिए जमाबंदी का होना आवश्यक है | किसी भी जमीन के दाखिल खारिज के पूर्ण होने उपरांत उसकी जमाबंदी स्वतः ही बन जाती है, जिसमे जमीन से जुडी सभी जानकारिया जैसे क्षेत्रफल, जमीन का प्रकार, उपयोग व खातेदार के बारे में सभी जानकारिया निहित होती है | अगर आपको अपनी जमाबंदी दस्तावेज में कोई त्रुटि नजर आती है तो आप उसे ठीक कराने के लिए ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते है |

Jamabandi panji prati download

As we all know that Bihar state government has made it compulsory to have online Jamabandi Panji or Register 2 Bihar if you want to buy or sell your land or any kind of property. In view of increasing population in state and corruption in revenue offices, Bihar govt decided to digitalise the complete land record of the state such that any farmer or land holder can easily access his download register 2 or Jamabandi Panji Bihar from home with the help of his mobile.

बिहार भूमि पोर्टल – बिहार ऑनलाइन जमाबंदी और बिहार परिमार्जन

बिहार राज्य सरकार दवारा जमीन से जुडी सभी सेवाओं को लोगो तक ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के उद्देशय से बिहार भूमि ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गयी है ताकि अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेजों के लिए लोगो को तहसील या फिर राजस्व विभाग की कार्यालयों में चक्कर न काटने पड़े | विशेष तौर पर राज्य सरकार दवारा रजिस्टर २ बिहार /जमाबंदी पंजी बिहार को प्रत्येक कार्य के लिए अनिवार्य किया गया है, इसलिए बिहार राज्य सरकार दवारा जमाबंदी को घर बैठे डाउनलोड करने का विकल्प दिया गया है | बिहार राज्य सरकार दवारा परिमार्जन बिहार नाम से ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है जिसका प्रयोग करके आप घर बैठे अपनी जमीन की जमाबंदी प्राप्त कर सकते है व भूमि सुधार के लिए भी उसी पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है|

Bihar state government launched a portal with name, Bihar Bhumi where all the services related to land record are available on a single place, in this article we will discuss how a land owner can download Jamabandi panji of his or her land from the official portal

Name of Portal Parimarjan Bihar
State Bihar
Beneficiaries People of Bihar
Used for To download Jamabandi & Parimarjan
Web Portal parimarjan.bihar.gov.in

बिहार राज्य के जिले जिनकी ऑनलाइन जमाबंदी पंजी /रजिस्टर २ उपलब्ध है ?

यहाँ हम उन सभी जिलों की सूचि उपलब्ध करवा रहे  है जिनकी ऑनलाइन जमाबंदी पंजी / रजिस्टर २ उपलब्ध है और जिसे आप घर बैठे देख सकते है ?

पश्चिम चंपारण पूर्वी चंपारण गया
पटना गोपालगंज सारण
मधुबनी बक्सर कैमूर
औरंगाबाद भोजपुर रोहतास
सीवान नवादा शेखपुरा
बाँका भागलपुर नालंदा
वैशाली मुज्जफरपुर दरभंगा
अरवल जहानाबाद खगड़िया
सहरसा मधेपुरा पूर्णिया
कटिहार किशनगंज जमुई
अररिया बेगूसराय समस्तीपुर
सीतामढ़ी शिवसर लखीसराय
मुंगेर शिवहर

बिहार जमाबंदी पंजी / रजिस्टर २ ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

कुछ आसान से चरणों का अनुसरण करके कोई की किसान अपनी भूमि की जमाबंदी पंजी /रजिस्टर २ ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है व डाउनलोड कर सकते है |

  • Firstly visit the official web portal of Revenue & Land Reforms department of Bihar state or Bihar Bhumi portal at biharbhumi.bihar.gov.in– सबसे पहले आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग व बिहार भूमि पोर्टल की आधिकारिक वेब पोर्टल www.biharbhumi.bihar.gov.in पर विजिट कीजिये |

Bihar bhumi official page

  • Then select the option “Jamabandi Panji Dekhe” from the options available at home page-उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्पों में से आप “जमाबंदी पंजी देखे” विकल्प का चयन कीजिये और उस पर क्लिक करे |

Jamabandi portal bihar

  • उसके बाद स्क्रीन पर दिए गए निर्देशानुसार आप अपने जिले, अंचल, हल्का व मौजा का चयन कीजिये, उसके बाद आपको स्क्रीन पर दिए गए विकल्पों में से एक का चयन करना होगा जिससे आप जामबन्दी पंजी देखना चाहते है, जैसे अगर आपको भाग बर्तमान या पृष्ट संख्या बर्तमान का पता है तो आप उससे अपनी जमाबंदी नक़ल डाउनलोड कर सकते है, अगर आपके पास पहले से ही जमाबंदी पंजी संख्या है तो आप उससे आसानी से जमाबंदी पंजी निकाल सकते है| इसके अतिरिक्त अगर आपको अपनी जमीन या भूलेख के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप रैयतधारी के नाम से भी जमाबंदी प्राप्त करने वाले विकल्प का चयन कर सकते है | दिए गए विकल्पों में से एक विकल्प का चयन करने उपरांत आपको नीचे दिया गया सुरक्षा कोड भरना है व “Search “ बटन पर क्लिक करना है |

jamabandi options selection

  • उसके बाद नीचे दी गए सूचि में से अपने नाम का चयन कीजिये व उस नाम के सामने दिख रहे आँख के निशान पर क्लिक करे |

Jamabandi name selection from list bihar

  • क्लिक करते ही आपकी जमीन की जमाबंदी पंजी प्रति आपकी स्क्रीन पर आ जायेगी जिससे आप ऊपर दिए “Print “ के निशान पर क्लिक करके उसका प्रिंट ले सकते है और भविष्य में उपयोग के लिए रख भी सकते है |

Jamabandi panji prati download

बिहार भूमि परिमार्जन क्या है और इसके लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

अगर आप अपनी डाउनलोड की गयी जमाबंदी में कोई त्रुटि या खामी पाते है और उसे आप सुधारना चाहते है तो आप इसके लिए अपना प्रार्थना पत्र दे सकते है, अपने बिहार के पाठको के लिए हम यहाँ उन सभी दस्तावेजों की सूचि उपलब्ध करवाना चाहते है जो आपको भूमि सुधार के आवेदन के साथ सलंग्न करने है |

Bihar Bhumi Sudhaar Dastavej

हम उम्मीद करते है कि ऊपर वर्णित चरणों कि अनुपालना उपरांत आप सब आसानी से अपनी जमीन कि जमाबंदी पंजी प्रति अथवा रजिस्टर २ बिहार देख सकते है व डाउनलोड कर सकते है, इसके अतिरिक्त आप बिहार भूमि सुधार कि प्रक्रिया भी जान गए होंगे |

Frequently Asked Questions:-

Question: बिहार भूमि जमाबंदी पंजी प्रति आप कैसे डाउनलोड कर सकते है ?

Answer: बिहार भूमि पोर्टल से आप आसानी से अपनी भूमि कि जमाबंदी पंजी ऊपर दिए गए निर्देशानुसार डाउनलोड कर पाएंगे |

Question: ऑनलाइन डाउनलोड कि गयी बिहार भूमि जमाबंदी पंजी क्या आधिकारिक रूप से मान्य है ?

Answer: ऑनलाइन डाउनलोड कि गयी जमाबंदी पंजी प्रति अगर हस्ताक्षरित है तो वह जमीन से जुड़े सभी मामलो में आधिकारिक रूप से मान्य है |

Question: बिहार जमाबंदी क्या है ?

Answer: बिहार जमाबंदी पंजी बिहार राज्य में जमीन से सम्बंधित एक बहुत ही अहम् दस्तावेज है जिसमे जमीन से जुडी जानकारी जैसे क्षेत्रफल, भूमि का प्रकार, खातेदार व अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारिया निहित होती है | कुछ समय पूर्व ही बिहार राज्य सरकार दवारा भूमि जमाबंदी पंजी को जमीन से जुड़े सभी मामलो में अनिवार्य किया गया है |

We hope all the information provided here about Jamabandi Bihar will be helpful for all our readers. To know more about land record and property matters, stay connected with us.

Leave a Comment