{bhulagan.bihar.gov.in} Bhu Lagan Bihar-बिहार भू लगान ऑनलाइन भुगतान & रसीद डाउनलोड

Read this article to know about Bhu Lagan Bihar, Bihar Bhu Lagan payment, Bhu Lagan Bihar payment receipt, Bihar land record tax payment in detail | इस आर्टिकल के माध्यम से हम अपने पाठको को ऑनलाइन बिहार भू लगान के भुगतान कि प्रक्रिया, भुगतान उपरांत रसीद डाउनलोड करने कि सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएंगे |

बिहार भू लगान का भुगतान & रसीद डाउनलोड @bhulagan.bihar.gov.in

As we all know that in Bihar state, each one of the land holders has to pay property tax or Bhu Lagan in accordance with the rate specified by state government. Recently state government has launched an online portal with name bhulagan.bihar.gov.in, through which each land holder of the state can pay bhu lagan in online mode from home & you need not to visit revenue offices for the same purpose. Here in this article we will discuss some easy steps to pay bhu lagan in online mode.

जैसा कि हम सब जानते है बिहार राज्य में सभी भू मालिकों को अपनी जमीन से जुड़े भू लगान का भुगतान करना पड़ता है और इसी टैक्स के भुगतान के बाद ही आप अपनी जमीन से जुड़े दाखिल खारिज से सम्बंधित कार्य कर सकते है | लोगो की सुविधा का ध्यान रखते हुए बिहार राज्य सरकार दवारा अपने लोगो के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है जिसके माध्यम से लोग घर बैठे अपने भू लगान का भुगतान कर सकते है और उससे जुडी रसीद भी डाउनलोड कर सकते है | इस आर्टिकल के माध्यम से हम कुछ आसान चरणों के माध्यम से आपको अपने भू लगान का ऑनलाइन भुगतान करने के बारे में बताएँगे जिससे कि हमारे किसान भाई लाभान्वित हो सके|

Bihar Bhu Lagan Online Portal in a Glance

बिहार राज्य सरकार दवारा अपने किसानो व भू मालिकों के लिए आसानी से भू लगान अदा करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है, जिससे बिना राजस्व विभाग के कार्यालयों के चक्कर काटे घर बैठे ही आप आसानी से अपना भू लगान देख सकते है व उसे अदा भी कर सकते है | बिहार सरकार दवारा भू लगान के भुगतान के लिए bhulagan.bihar.gov.in नाम से ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है और आप सब आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल के प्रयोग से भू लगान पे कर पाएंगे व भुगतान किये गए भू लगान की रसीद भी डाउनलोड कर पाएंगे | बिहार राज्य सरकार दवारा इस प्रक्रिया को पूर्ण रूप से सरल रखा है ताकि समाज का अंतिम व्यक्ति भी आसानी से इस पोर्टल का फायदा उठा सके|

Name of Portal Bhu Lagan Bihar
Name of State Bihar
Beneficiaries People of Bihar
Used for To pay online bhu lagan
Web Portal bhulagan.bihar.gov.in

बिहार राज्य के जिले जो अपने भू लगन का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है ?

यहाँ हम उन सभी जिलों की सूचि उपलब्ध करवा रहे  है जो अपने भू लगन का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है|

पश्चिम चंपारण पूर्वी चंपारण गया
पटना गोपालगंज सारण
मधुबनी बक्सर कैमूर
औरंगाबाद भोजपुर रोहतास
सीवान नवादा शेखपुरा
बाँका भागलपुर नालंदा
वैशाली मुज्जफरपुर दरभंगा
अरवल जहानाबाद खगड़िया
सहरसा मधेपुरा पूर्णिया
कटिहार किशनगंज जमुई
अररिया बेगूसराय समस्तीपुर
सीतामढ़ी शिवसर लखीसराय
मुंगेर शिवहर

बिहार भू लगान के ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया के चरण:-

अपने प्रिय पाठको के लिए हम यहाँ बिहार भू लगान के आसानी से भुगतान की प्रक्रिया का विवरण बता रहे है, जिससे आसानी से अपने भू लगान का ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे |

  • Firstly visit the official web portal of Revenue & Land Reforms department of Bihar state or Bihar Bhumi portal at biharbhumi.bihar.gov.in– सबसे पहले आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग व बिहार भूमि पोर्टल की आधिकारिक वेब पोर्टल www.biharbhumi.bihar.gov.in पर विजिट कीजिये |

Bihar bhumi official page

  • Then select the option “Bhu Lagan” from the options available at home page-उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्पों में से आप “भू-लगान” विकल्प का चयन कीजिये और उस पर क्लिक करे|

Bihar Bhu Lagan Portal

  • Then select the option “Pay Online Lagan” which will appear on the screen-उसके बाद स्क्रीन पर दिए गए विकल्प “ऑनलाइन भुगतान करे” पर क्लिक करे |

Online payment option

  • उसके बाद स्क्रीन पर दिए निर्देशानुसार अपने जिले व अंचल का चयन करे और “आगे बढे” विकल्प का चयन करे और उसके बाद अपने हल्के व मौजे का चयन करे, फिर आपको “भाग वर्तमान”“पृष्ट संख्या वर्तमान” को दर्ज करना होगा, अगर आप अपने भाग वर्तमान या फिर पृष्ट संख्या वर्तमान के बारे में नहीं जानते तो आपको अपनी जमीन की जमाबंदी पंजी निकालनी पड़ेगी जिसमे ये दोनों संख्या अंकित होती है |

Note- अगर हमारे किसी भी पाठक को बिहार जमाबंदी पंजी डाउनलोड करने की प्रकिया के बारे में जानना है तो वह हमारे इस लेख के माध्यम से आसानी से देख सकता है व भाग वर्तमान या फिर पृष्ट संख्या वर्तमान के बारे में जान सकता है और बिहार भू लगान का ऑनलाइन भुगतान कर सकता है |

बिहार जमाबंदी पंजी/ रजिस्टर २ में भाग वर्तमान व पृष्ट संख्या वर्तमान देखने के लिए यहाँ पढ़े

Options on Bihar Bhu Lagan portal

  • सभी वांछित सूचना भरने उपरान्त सुरक्षा कोड को भरे व “खोजे” विकल्प पर क्लिक करे | आगे स्क्रीन पर दिए गए निर्देशानुसार आपको भू लगान भरने वाले का नाम, मोबाइल नंबर, पता भरने उपरांत “ऑनलाइन भुगतान करे” विकल्प पर क्लिक करे | उसके बाद दिए गए विकल्पों का प्रयोग करके आप अपने देय भू लगान का भुगतान कर सकते है और अपने भुगतान की ट्रांसक्शन आईडी भी नोट कर ले |

online payment screen

  • ऑनलाइन भुगतान के उपरांत आपकी स्क्रीन पर भुगतान की रसीद दिखाई देगी जिसे आप भविष्य के लिए सेव कर सकते है |

हम उम्मीद करते है कि ऊपर वर्णित चरणों की अनुपालना उपरांत आप आसानी से बिहार भू लगान का भुगतान कर सकते है |

Frequently Asked Questions:-

Question:-भू लगान बिहार का भुगतान आप ऑनलाइन कैसे कर सकते है ?

Answer: आप सब घर बैठे bhulagan.bihar.gov.in पोर्टल पर जाकर ऊपर वर्णित चरणों की अनुपालना करके आप आसानी से ऑनलाइन भुगतान कर सकते है |

Question: क्या बिहार राज्य में भू लगान का ऑनलाइन भुगतान मान्य है ?

Answer: जी हाँ, बिहार राज्य में आपको अपने भू लगान के भुगतान के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता है और आप घर बैठे ही ऑनलाइन भुगतान कर सकते है और रसीद भी डाउनलोड कर सकते है |

Question: बिहार भू लगान पोर्टल से सम्बंधित शिकायत हेतु ईमेल आईडी क्या है ?

Answer: Email Id – [email protected]

We hope all this information provided here about Bihar Bhu Lagaan portal is beneficial for all of you and to know more about other property related matters, stay connected with us.

Leave a Comment