Land Record Bihar: अपना खाता, खेसरा, खतौनी, बिहार भूलेख & लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन @biharbhumi.bihar.gov.in

Read this article to know about Land Record Bihar, bhulekh Bihar, Bihar Apna Khata, Khesra & Khatauni Nakal through the official web portal biharbhumi.bihar.gov.in| इस लेख के माध्यम से हमारे सभी पाठक बिहार लैंड रिकॉर्ड, अपना खाता, खेसरा, खतौनी नक़ल, जमाबंदी पंजी व बिहार भूलेख से सम्बंधित सभी जानकारी आधिकारिक वेब पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है |

बिहार भूलेख व ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड क्या है ?

किसी भी राज्य सरकार का प्रथम प्रयास ये होता है की उसकी जनता को सभी सेवाएं व सुविधाएं घर बैठे ही उपलब्ध करवायी जा सके और इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए हर राज्य सरकार ये चाहती है की वह किसान व कृषि जगत की भलाई के लिए कोई अहम् कदम उठा सके, जैसा की हम जानते है की किसान व कमेरा वर्ग को अपनी जमीन के रिकॉर्ड व जमाबंदी नक़ल प्राप्त करने के लिए बार बार राजस्व विभाग कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते है व इन कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में भी हम सब जानते ही है, अतः बिहार राज्य सरकार ने प्राथमिकता से रूचि दिखाते ही बिहार राज्य की जमीन से सम्बंधित लैंड रिकॉर्ड डिजिटल करवाते हुए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसान व आम जनता तक पहुचाने का काम किया है | अब बिहार राज्य से सम्बन्ध रखने वाले किसी भी किसान साथी को अपनी जमीन का खाता विवरण व भूलेख के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है अपितु सभी किसान अपनी जमीन से सम्बंधित पूर्ण जानकारी घर बैठे बिहार भूमि पोर्टल से प्राप्त कर सकते है |

Bihar bhulekh main

Following all his neighbouring states, government of Bihar also created a digital data of complete land of state such that if any farmer wants to know about his land record can check and download it from the official web portal of revenue department. Any person who owns land in Bihar state can check his bhulekh or land record from official portal biharbhumi.bihar.gov.in with the help of some easy steps which we will mention later in this article. Bihar government made it available to common people of state in order to curb the corruption in local revenue offices and also to save the vital time of farmers.

भूलेख बिहार: बिहार भूमि ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड पोर्टल की विशेषताए

बिहार राज्य सरकार दवारा किसानो को उनकी भूमि से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन माध्यम में उपलब्ध करवाने किये “बिहार भूमि” नाम से वेब पोर्टल की शुरुआत की गयी है | इस वेब पोर्टल को विजिट करके हमारे किसान भाई घर बैठे अपना खाता, खेसरा, खतौनी, भूलेख व जमाबंदी पंजी नक़ल घर बैठे आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है व डाउनलोड कर सकते है | बिहार भूमि पोर्टल के मदद से आप ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए आवदेन कर सकते है, जमाबंदी पंजी डाउनलोड कर सकते है, अपना खाता व भूलेख के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, भूमि त्रुटि सुधार के लिए आवेदन कर सकते है व भू लगान का भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते है |

जमीन का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के पीछे बिहार सरकार का मूल उदेशय यही था की किसानो को अपना भूलेख व खाता विवरण जानने की ये बार बार तहसील या राजस्व विभाग के चक्कर न काटने पड़े व अपने कीमती समय का उपयोग अन्य कार्यो में कर सके | बिहार भूमि पोर्टल से डाउनलोड की गयी जमाबंदी नक़ल पर आप अपने क्षेत्र के पटवारी, लेखपाल या राजस्व विभाग की किसी अन्य अधिकारी के हस्ताक्षर उपरांत जमीन से जुड़े किसी भी मामले या फिर बैंक से ऋण लेने के लिए भी प्रयोग में ला सकते है |

Name of Portal Bihar Bhumi
Name of State Bihar
Main Objective To provide land record, bhulekh in digital form
Beneficiaries People of Bihar
Web Portal biharbhumi.bihar.gov.in
Toll Free Number 18003456215
Email Id [email protected]

बिहार राज्य के जिले जिनका लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध है ?

यहाँ हम उन सभी जिलों की सूचि उपलब्ध करवा रहे जिनका डाटा बिहार भूमि पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है और जिसे आप घर बैठे देख सकते है ?

पश्चिम चंपारण पूर्वी चंपारण गया
पटना गोपालगंज सारण
मधुबनी बक्सर कैमूर
औरंगाबाद भोजपुर रोहतास
सीवान नवादा शेखपुरा
बाँका भागलपुर नालंदा
वैशाली मुज्जफरपुर दरभंगा
अरवल जहानाबाद खगड़िया
सहरसा मधेपुरा पूर्णिया
कटिहार किशनगंज जमुई
अररिया बेगूसराय समस्तीपुर
सीतामढ़ी शिवसर लखीसराय
मुंगेर

बिहार भूलेख व लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

कुछ आसान से चरणों का अनुसरण करके कोई की किसान अपना खाता, खेसरा, खतौनी व लैंड रिकॉर्ड घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से देख सकता है व डाउनलोड कर सकता है |

  • Firstly visit the official web portal of Revenue & Land Reforms department of Bihar state or Bihar Bhumi portal at biharbhumi.bihar.gov.in– सबसे पहले आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग व बिहार भूमि पोर्टल की आधिकारिक वेब पोर्टल www.biharbhumi.bihar.gov.in पर विजिट कीजिये |

Bihar bhumi official page

  • Then select the option “Apna Khaata” from the options available at home page-उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्पों में से आप “अपना खाता” विकल्प का चयन कीजिये और उस पर क्लिक करे |

Home page apna khata option

  • Then you will see the Bhu map of Bihar state and select your district from the map-उसके बाद बिहार राज्य का भू नक्शा आपको स्क्रीन पर दिखायी देगा, उसमे से अपने जिले का चयन करे | उदहारण के लिए हम पटना जिले का चयन कर रहे है |

Choose district from Bihar

  • Then select your “anchal” from the map, for example we are selecting the anchal, Patna Sadar from the map- उसके बाद दिए गए जिले के नक़्शे में से अपने अंचल का चयन कीजिये, उदहारण के लिए हम पटना सदर अंचल का चयन कर रहे है |

Select anchal from map

  • Then select your “mauja” by clicking on first letter of your mauja name. You can also search with the help of Khesra number in mauja- उसके बाद अपने मौजा का चयन कीजिये, आप अपने मौजे का चयन अपने मौजे के पहले अक्षर पर क्लिक करके कर सकते है, आप अपनी जमीन के खसरे नंबर से भी अपना खाता देख सकते है | उदाहरण के लिए हम यहाँ गोहरपुर मौजे का चयन कर रहे है |

select mauja

  • After selecting your Mauja name from the list, click on “Khata Dekhen” option provided on screen. You  will see the name of all land owners in that provided Mauja, select your name and click on “Dekhen” option provided in front of name- मौजा के नाम का चयन करने उपरांत “खाता देखें” विकल्प का चयन करे, उसके बाद उस मौजा के अंतर्गत आने वाले सभी खातेदारों के नाम की सूचि आपको उपलब्ध हो जायेगी | दी गयी सूचि से आप अपने नाम का चयन करे और उसके सामने दिए गए विकल्प “देखें” पर क्लिक करे |

land record with name

  • Then after you will find your land record on screen and by clicking Ctrl+P, you can take a print out of the same which you can use later. – उसके बाद चयनित रैयतधारी के नाम का भू अभिलेख आपको स्क्रीन पर नजर आ जाएगा जिसका आप प्रिंट ले सकते है, जिसे आप भविष्य में उपयोग में ला सकते है |

Bhulekh Bihar

हम आशा करते है की ऊपर बताये गए चरणों अनुसार आप आसानी से अपना खाता देख व डाउनलोड कर पाएंगे|

Frequently Asked Questions:

Question: आप बिहार लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है ?

Answer: बिहार राज्य का ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के दवारा जारी बिहार भूमि पोर्टल से ऊपर वर्णित तरीके से आसानी से घर बैठे देखा जा सकता है |

Question: क्या बिहार भूमि पोर्टल से डाउनलोड किये गए भू दस्तावेज जमीन से जुड़े मामलो में मान्य है ?

Answer:बिहार भूमि पोर्टल से डाउनलोड किये गए भूलेख व लैंड रिकॉर्ड राजस्व विभाग के पटवारी/लेखपाल या अन्य किसी राजस्व विभाग के अधिकारी के हस्ताक्षर बिना मान्य नहीं होंगे |

Question: बिहार में खेसरा नंबर से आप क्या समझते है ?

Answer: खेती योग्य भूमि का प्रत्येक भूखंड एक अद्वितीय नंबर से जाना जाता है जिसमे उस भूमि के बारे में विस्तृत जानकारी जैसे भूमि का प्रकार, क्षेत्रफल व खातेदार आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है, खेसरा नंबर कहा जाता है |

Question: बिहार भूमि पोर्टल से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Answer: Helpline No – 18003456215

We hope all the information provided about Bhulekh Bihar or Bihar land record will be helpful for all our readers from Bihar state. To know more about property related concepts, stay connected with us.

1 thought on “Land Record Bihar: अपना खाता, खेसरा, खतौनी, बिहार भूलेख & लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन @biharbhumi.bihar.gov.in”

Leave a Comment