अपना खाता राजस्थान: भूलेख राजस्थान, जमाबंदी नक़ल, खसरा/खतौनी & लैंड रिकॉर्ड

This article is all about Apna Khata Rajasthan, Jamabandi Nakal Rajasthan, Rajasthan Bhulekh, Apna Khata land record Rajasthan, Khasra/Khatauni Nakal Rajasthan in detail. इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे सभी पाठक अपना खाता राजस्थान, राजस्थान भू लेख, जमाबंदी नक़ल राजस्थान, खसरा/खतौनी नक़ल राजस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते है |

अपना खाता राजस्थान अथवा भूलेख राजस्थान क्या है ?

जैसा कि हम सब जानते है कि भारत एक कृषि आधारित देश है जिसमे तीन चौथाई लोग जमीन पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आश्रित है | किसानो को विभिन्न प्रकार के उपयोगो के लिए अपनी भूमि सम्बंधित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है और इसके लिए उसे बार बार तहसील व राजस्व विभाग के कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते है और इन कार्यालयों में होने वाले भ्रष्टाचार से भी जूझना पड़ता है | अतः राज्य सरकार दवारा पूर्ण राज्य के भूलेख के रिकॉर्ड को डिजिटल किया गया है और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इसे डिजिटल फॉर्मेट में अपलोड किया गया है ताकि कोई भी किसान अथवा भू मालिक को अपना खाता या लैंड रिकॉर्ड देखने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े और वो घर बैठे ही अपने मोबाइल से अपना खाता या भू लेख राजस्थान को ऑनलाइन देख सके |

अपना खाता: अपना खाता राजस्थान के राजस्व विभाग के तरफ से आबंटित एक यूनिक नंबर है जिसमे किसी भी व्यक्ति विशेष के नाम विभिन्न खसरो के तहत आने वाली भूमि की एक जगह जानकारी निहित होती है | साधारण भाषा में अगर समझना चाहे तो एक ही खातेदार के नाम से अंकित जमीन की जानकारी उसके खाता नंबर के तहत अंकित होती है |

राजस्थान भूलेख व जमाबंदी राजस्थान नक़ल ऑनलाइन डाउनलोड @apnakhata.rajasthan.gov.in

राजस्थान सरकार दवारा भूलेख एवं सम्पूर्ण लैंड रिकॉर्ड को डिजिटल करने के कार्य को प्राथमिकता से किया गया और डिजिटल करने के बाद उसे ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपलोड किया गया ताकि कोई भी आम किसान या नागरिक जो भी राजस्थान राज्य में किसी भी सम्पति का मालिक हो वो अपना खाता और लैंड रिकॉर्ड घर बैठे ही कुछ आसान चरणों की अनुपालना उपरांत देख सकता है | अपना खाता राजस्थान पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से अपनी जमीन की जमाबंदी प्रतिलिपि व खसरा खतौनी नक़ल देख व डाउनलोड कर सकता है | अपना खाता राजस्थान पोर्टल को इस्तेमाल करने की प्रक्रिया को बहुत ही सिंपल रखा गया है ताकि एक साधारण किसान भी अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से घर बैठे ही अपना खाता व भूलेख को देख सके |

ऑनलाइन पोर्टल का नाम           अपना खाता राजस्थान
विभाग का नाम           राजस्व मंडल, राजस्थान
लाभार्थी           राजस्थान राज्य के लोग
ऑनलाइन पोर्टल के कार्य           अपना खाता व राजस्थान भूलेख देखना
वेब एड्रेस           apnakhata.rajasthan.gov.in

अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन पोर्टल की उपयोगिता:-

राजस्थान राज्य सरकार दवारा अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन पोर्टल लांच होने से किसानो व आमजन को काफी फायदा पहुंच रहा है जो की निम्न प्रकार से है |

  • अपना खाता राजस्थान पोर्टल से आप अपना खाता अथवा अपना लैंड रिकॉर्ड देख व डाउनलोड कर सकते है |
  • अपना खाता पोर्टल से आप अपनी जमीन की जमाबंदी प्रतिलिपि डाउनलोड कर सकते है |
  • अब आप अपनी भूमि की खसरा/खतौनी नक़ल डाउनलोड कर सकते है |
  • अपनी भूमि के दाखिल खारिज व नामांतरण के लिए भी आवेदन कर सकते है |
  • अपनी जमीन से सम्बंधित भूमि सुधार के लिए आवेदन कर सकते है |
अपना खाता राजस्थान अथवा भूलेख (जमाबंदी) देखने की प्रक्रिया के चरण:-

आर्टिकल के इस भाग में हम अपने पाठको को अपना खाता राजस्थान पोर्टल से ऑनलाइन अपना खाता देखने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएँगे ताकि उनको भी अपना लैंड रिकॉर्ड देखने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े |

  • अपना खाता राजस्थान देखने के लिए सबसे पहले अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन पोर्टल की आधिकारिक वेब पोर्टल apnakhata.rajasthan.gov.inपर विजिट करे |

Apna Khata Rajasthan

  • उसके बाद स्क्रीन पर दायी तरफ दिखाई देने वाले राजस्थान राज्य के नक़्शे पर अपने जिले का चयन करे | उदहारण के लिए हम “जोधपुर” जिले का चयन कर रहे है |

District selection

  • उसके बाद आपके दवारा चुने गए जिले का विस्तृत नक्शा आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा और साथ में बायीं तरफ उस जिले के अंतर्गत आने वाली तहसीलो की सूचि दिखाई देगी, जिसमे से आप अपने तहसील का चुनाव करे | उदहारण के लिए हम जोधपुर जिले की “भोपालगढ़” तहसील का चुनाव कर रहे है | आप इससे सूचि में दिए नामो में से भी चुन सकते है और नक़्शे में दर्शाये गए नक़्शे में से भी आप अपने तहसील का चुनाव कर सकते है |

Tehsil selection

  • उसके बाद जमाबंदी /नामांतरण प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए आप जमाबंदी वर्ष चालू या गत में से एक का चयन करे और बायीं तरफ दी गयी गावों की सूचि में से अपने अपने गांव के चयन करे | उदहारण के लिए हम पटवार मंडल रजलानी के अंतर्गत आने वाले गांव “शिवनगर” का चयन कर रहे है |

gaav selection

  • उसके बाद आपको स्क्रीन पर दिए गए निर्देशानुसार आवेदक का नाम, आवेदक का पता, शहर का नाम व पिन कोड डालना होगा | उसके बाद आपको दिए गए विकल्पों में से अपनी आवशयकतानुसार “जमाबंदी की प्रतिलिपि” अथवा “नामांतरण प्रतिलिपि” में से एक का चुनाव करना होगा | लेकिन अगर आपको अपना खाता अथवा भूलेख रिकॉर्ड देखना है तो आपको “जमाबंदी की प्रतिलिपि” विकल्प का चुनाव करना होगा |

jamabandi prati option

  • उसके बाद आपको उस विकल्प का चुनाव करना है जिसके दवारा आप अपना खाता देखना चाहते है, अगर आपको अपना खाता संख्या या खसरा संख्या के बारे में पता है तो आप “खाता से” या फिर “खसरा से” विकल्प का चयन कर सकते है | अगर आपको अपनी जमीन का खसरा नंबर या खाता संख्या नहीं पता तो आप “नाम से” विकल्प का चयन करे | उदहारण की लिए हम “नाम से” विकल्प का चुनाव कर रहे है |

खसरा नंबर:- खसरा नंबर किसी भूमि को अलॉट किया गया एक नंबर होता है जिसके दवारा हम उस जमीन से सम्बंधित सभी जानकारिया जैसे क्षेत्रफल, खातेदार का नाम, रकबा व अन्य जानकारिया जान सकते है |

search by name option

  • उसके बाद स्क्रीन पर दिए निर्देशानुसार अपना नाम दिए गए खाली स्थान में दर्ज करे व “ढूंढे” विकल्प पर क्लिक करे | उसके बाद आपके दवारा दर्ज सभी नामो से सम्बंधित भू रिकॉर्ड आपको स्क्रीन पर बायीं तरफ दिखाई देंगे, जिसमे से आपको अपने नाम का चयन करना है और आपकी जमाबंदी सुचना स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी |

Jamabandi Suchna

  • उसके बाद आपको स्क्रीन पर सभी दर्शायी गयी जानकारी को सत्यापन उपरांत पेज के अंत में जाए और वह आपको “नक़ल” विकल्प दिखाई देगा, उसपे क्लिक करने से आपको अपनी जमाबंदी प्रतिलिपि मिल जायेगी जो सिर्फ आपकी सुचना के लिए होगी | अगर आप उस जमाबंदी प्रतिलिपि को जमीन से जुड़े किसी मामले में आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको “ई हस्ताक्षरित अधिकृत नक़ल “ पर क्लिक करना होगा, जिससे की पटवारखाने से राजस्व अधिकारी से हस्ताक्षरित जमाबंदी नक़ल आपको मिल जायेगी |

last two options

jamabandi final print 1

jamabandi final print 2

  • इस प्रकार ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड की गयी जमाबंदी नक़ल को आप प्रिंट कर सकते है और अपने प्रयोग में ला सकते है |

हम उम्मीद करते है कि आप ऊपर वर्णित चरणों की अनुपालना उपरांत आसानी से जमाबंदी नक़ल व अपना खाता देख पाएंगे और अगर आपको राजस्थान भूलेख देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी महसूस होती है तो आप हमे लिखे सकते है |

Frequently Asked Questions:=

Question:-अपना खाता राजस्थान आप ऑनलाइन कैसे देख सकते है ?

Answer: अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से कोई भी नागरिक ऊपर वर्णित चरणों की अनुपालना उपरांत अपना खाता या जमाबंदी प्रतिलपि देख व डाउनलोड कर सकता है |

Question:- ई हस्ताक्षरित जमाबंदी प्रतिलिपि क्या है ?

Answer: अपना खाता राजस्थान पोर्टल से जो जमाबंदी नक़ल आप डाउनलोड करते है और उसे आप जमीन से जुड़े सभी मामलो में उपयोग में लाना चाहते है तो आपको ई हस्ताक्षरित जमाबंदी प्रतिलिपि डाउनलोड करनी पड़ेगी क्योकि इसमें आपकी जमीन से जुडी सभी जानकारिया राजस्व विभाग के अधिकारी दवारा सत्यापित होती है |

Question:- क्या ई हस्ताक्षरित जमाबंदी प्रतिलिपि निशुल्क डाउनलोड की जा सकती है ?

Answer: जी हां, ई हस्ताक्षरित जमाबंदी प्रतिलिपि आप अपना खाता पोर्टल से ऑनलाइन बिलकुल निशुल्क उपलब्ध है |

We hope all the information provided here about Apna Khata Rajasthan will be beneficial for all our readers. To know more about property related concepts, stay connected with us.

Leave a Comment