Jharbhoomi Lagan: झारखण्ड भू-लगान ऑनलाइन भुगतान, रसीद डाउनलोड @jharbhulagan.jharkhand.gov.in

This article is all about to know Jharkhand bhu lagan, Jharbhoomi bhulagan online payment, Jhar bhu lagan payment receipt in detail. इस आर्टिकल के माध्यम से हम अपने पाठको को झारखण्ड भू लगान, झार भू लगान ऑनलाइन भुगतान, झारखण्ड भूमि लगान भुगतान रसीद के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाएंगे |

झारखण्ड भूमि लगान क्या है ?

जैसा कि हम जानते है कि झारखण्ड राज्य सरकार दवारा अपने नागरिको को सभी सेवाएं उनको घर बैठे ही उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है, इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए राज्य सरकार दवारा अपने नागरिको को घर बैठे ही भू लगान का भुगतान करने का विकल्प दिया है | अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि ये भू लगान क्या है और किस किस को इसका भुगतान करना होता है | अतः अपने पाठको के लिए हम बताना चाहते है कि झारखण्ड राज्य में खेती योग्य भूमि पर एक विशेष प्रकार का कर लगाया हुआ है, यह एक तरह से प्रॉपर्टी टैक्स कि तरह होता है जो कि भू मालिकों अथवा किसानो को अपनी भूमि के बदले देना होता है | भू लगान का भुगतान वार्षिक तौर पर होता है और एक निश्चित फीस का भुगतान करना होता है | झारखण्ड भू लगान का वार्षिक भुगतान अनिवार्य है क्योकि राज्य सरकार दवारा किसानो के लिए जारी होने वाली सभी सेवाओं का भुगतान भू लगान भरने के उपरांत ही होता है | अगर आप अपनी जमीन का मालिकाना हक़ भी बदलना चाहते है तो भी आपका भू लगान के भुगतान कि रसीद अनिवार्य है |

झारखण्ड भू लगान ऑनलाइन पोर्टल एक नजर में :-

जैसा कि हम जानते है कि झारखण्ड के किसानो और भू मालिकों को प्रतिवर्ष भू लगान का भुगतान करना पड़ता है, इसीलिए झारखण्ड राज्य सरकार दवारा अपने किसानो और भू मालिकों को राजस्व विभाग के चक्कर काटने से बचने के लिए एक ऐसी व्यवस्था कि जिसमे हमारे किसान भाई घर बैठे ही अपने मोबाइल से अपने भू लगान का भुगतान कर सकते है और इसकी रसीद भी डाउनलोड कर सकते है | इस आर्टिकल के माध्यम से हम अपने किसान भाइयो को उस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएँगे जिससे की आप अपने भू लगान का आसानी से भुगतान कर सके | इस ऑनलाइन पोर्टल को सुचारु रूप से चलने की पूर्ण जिम्मेदारी राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की है |

ऑनलाइन पोर्टल का नाम झार भू लगान पोर्टल
विभाग राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड
लाभार्थी झारखण्ड के लोग
पोर्टल के कार्य झारखण्ड भू लगान का ऑनलाइन भुगतान करना
वेब एड्रेस jharbhulagan.jharkhand.gov.in/

झारखण्ड राज्य के जिले जिनका भू लगान भुगतान ऑनलाइन हो सकता है ?

हम यहाँ अपने झारखण्ड राज्य के वासियो के लिए उन जिलों की लिस्ट डाल रहे है जिनके भू लगान के भुगतान करने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है |

बोकारो दुमका     देवघर
गिरिडीह गुमला     जामताड़ा
कोडरमा लोहरदगा     पलामू
पूर्वी सिंघभूम रांची   सरायकेला खरसावा
चतरा धनबाद      गढ़वा
गोड्डा हज़ारीबाग़      खूंटी
लातेहार पाकुड़   पश्चिमी सिंघभूम
रामगढ साहिबगंज   सिमडेगा

झारखण्ड भू लगान के ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया:-

आर्टिकल के इस भाग में हम अपने पाठको को झारखण्ड राज्य में भू लगान के ऑनलाइन घर बैठे भरने की प्रक्रिया के बारे में बताएँगे |

  • झारखण्ड वासियो को अपनी जमीन के भू लगान के ऑनलाइन भुगतान के लिए सबसे पहले झारभूमि झारखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट  jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर विजिट करना होगा |

Jharbhoomi portal main

  • उसके बाद झारभूमि पोर्टल के होम पेज पर “Online Lagan” नाम से विकल्प दिखाई देगा, उसपे क्लिक करे |

Online Lagan option

  • उसके बाद आपको स्क्रीन पर आपके ऑनलाइन भू लगान भुगतान से सम्बंधित विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे, भू लगान के ऑनलाइन भुगतान के लिए आप “ऑनलाइन भुगतान करें “ विकल्प का चुनाव करेंगे |

Select online payment

  • उसके बाद ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी जमीन खोजे, जिसके लिए अपने जिले, मौजे, अंचल, हल्का इत्यादि का चयन करे और उस विकल्प का चयन करे जिसकी सहायता से आप अपनी जमीन खोजना चाहते है, जैसे भाग वर्तमान से, पृष्ट संख्या वर्तमान से, प्लाट संख्या से, खाता नंबर से और अगर आपको इनमे से किसी भी विषय के बारे में जानकारी नहीं है तो आप “रैयत के नाम से” विकल्प का चयन करे और अपना नाम दर्ज करे | उसके बाद नीचे दिए गए सुरक्षा कोड को दर्ज करे और “खोजे” विकल्प का चयन करे |

Search option

  • उसके बाद आपके मौजे में आपके नाम से आपकी जमीन का विवरण दिखायी देगा और आपके नाम के सामने ही “देखें” विकल्प दिया होगा, उस पर क्लिक करे |

Record found

  • उसके बाद आपको अपनी जमीन का विवरण स्क्रीन पर दिखायी देगा जिसमे आपकी भूमि का क्षेत्रफल, रकबा, खाता नंबर व अन्य नंबर दिखायी देगा | उसी स्क्रीन पर आपके भू लगान का विवरण भी दिखायी देगा | नीचे स्क्रीन पर आपको तीन विकल्प दिखायी देंगे जिसमे से आपको “बकाया देखें” विकल्प पर क्लिक करना है |

Lagan vivran

  • उसके बाद आपका बकाया लगान का विवरण स्क्रीन पर दिखायी देगा और बकाया वर्ष अनुसार देय लगान का विवरण दिखायी देगा, नीचे दिए गए विकल्पों में से “ऑनलाइन भुगतान करें” पर क्लिक करे |

Onliye bhu lagaan payment option

  • उसके बाद अगले पेज पर terms & conditions वाले बॉक्स में क्लिक करे और “भुगतान करे “ विकल्प पर क्लिक करे | उसके बाद आपके भुगतान हेतु आपको ट्रांसक्शन आईडी भी मिल जायेगी जिसे आपको नोट करना है जिसकी मदद से आप अपनी रसीद देख व डाउनलोड कर पाएंगे |

Payment option with transaction id

  • उसके बाद आप झारखण्ड e -GRAS पोर्टल की मदद से ऑनलाइन भुगतान कर सकते है | अगर आप e -GRAS पोर्टल की सहायता से अपना भू लगान नहीं चुकाना चाहते तो आप एक गेस्ट यूजर के तौर पर भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते है जिसमे आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजकर आपकी पहचान की जायेगी और आप एक बार किसी भी पेमेंट का भुगतान कर पाएंगे |

eGRAS portal

हम उम्मीद करते है कि इस प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से अपनी जमीन के भू लगान का भुगतान कर पाएंगे | अगर हमारे किसी भी पाठक को अपनी जमीन के भू लगान भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह कमेंट सेक्शन में अपनी प्रॉब्लम बता सकता है, हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिस करेंगे |

झारभूमि भू लगान पेमेंट भुगतान रसीद:-

अगर आप अपने भू लगान का भुगतान कर चुके है तो आप अपनी transaction Id से अपनी रसीद डाउनलोड कर सकते है | इसके लिए होम पेज पर “भुगतान की स्थिति देखें “ विकल्प का चुनाव करे |

Bhu lagan payment receipt

  • उसके बाद भुगतान के दौरान प्राप्त ट्रांसक्शन आईडी डाले, और “Verify “ के बटन पर क्लिक करे | आपके भुगतान की रसीद आपकी स्क्रीन पर आ जायेगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है |

Verification of receipt

इस प्रकार आप अपने भू लगान भुगतान की रसीद डाउनलोड कर पाएंगे |

Some other useful links:

बकाया भू लगान देखने के लिए क्लिक करे                         यहाँ देखें 
भू लगान के पिछले भुगतान को देखने के यहाँ देखे                         यहाँ देखें 
भू लगान के ऑनलाइन भुगतान के लिए यहाँ क्लिक करे                         यहाँ देखें 
अपने भू लगान की स्थिति देखने के लिए यहाँ देखे                         यहाँ देखें 

 

Frequently Asked Questions:-

Question:-झारखण्ड भू लगान का भुगतान क्या आप घर बैठे कर सकते है ?

Answer:- जी है,आप झारभूमि पोर्टल का प्रयोग करके ऑनलाइन भू लगान का भुगतान ऊपर वर्णित चरणों की अनुपालन करने उपरांत आसानी से कर पाएंगे |

Question:- झारभूमि पोर्टल की मदद से क्या आप अपने भू लगान के भुगतान की रसीद भी डाउनलोड कर सकते है ?

Answer: जी , अपने भू लगान के भुगतान उपरांत आप आसानी से ट्रांसक्शन आईडी की सहायता से रसीद डाउनलोड कर सकते है |

Question:-जमीन के दाखिल खारिज हेतु क्या भूमि के भू लगान का भुगतान अनिवार्य होता है ?

Answer:-जी हां , जमीन के दाखिल खारिज हेतु जमीन के भू लगान का होना अनिवार्य है, उसके बिना आप जमीन के दाखिल खारिज सम्बंधित कार्य नहीं कर सकते |

We hope, all the information provided here about Jharkhand Bhu Lagan online payment will be helpful for all of you, To know more about property related concepts, stay connected with us.

Leave a Comment