Bhu Naksha Uttarakhand: मैप, शजरा रिपोर्ट, भू नक्शा & लैंड रिकॉर्ड डाउनलोड @bhunaksha.uk.gov.in

Read this article to know about Bhunaksha Uttarakhand, Bhu Naksha Uttarakhand Map, Shajra Report & Uttarakhand land record. हमारे सभी पाठक जो भी उत्तराखंड राज्य से सम्बन्ध रखते है, सभी इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तराखंड भू नक्शा, उत्तराखंड मैप, उत्तराखंड भू नक्शा शजरा रिपोर्ट व सम्पूर्ण लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन माध्यम से निकालना सीख सकते है |

भू नक्शा उत्तराखंड, मैप, शजरा रिपोर्ट व लैंड रिकॉर्ड क्या है ?

Likewise any other state government, Uttarakhand government is also trying to make it possible to provide several services at doorsteps to common people of the state. In order to make it possible, state government launched a portal Bhu Naksha Uttarakhand for people to check online land record or map of land from home. Through this portal, Uttarakhand government is planning to provide complete Bhu record of the state in digital format such that any person residing in state does not need to visit government offices again and again just to check map or land record of his farms or plots. With the help of Bhu Naksha Uttarakhand portal, we can easily check coloured map of our land and can also download Shajra report of our land.

हेलो दोस्तों, जैसा कि हम सब जानते है अधिकतर राज्य सरकारे ज्यादा से ज्यादा सेवाएं अपने नागरिको को घर बैठे उपलब्ध करवाना चाहते है, इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार दवारा भी अधिकतर सेवाएं अपने नागरिको को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही उपलब्ध करवाने कि कोशिश की जा रही है | अपने इसी लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड सरकार दवारा राज्य का भू नक्शा डिजिटल प्रारूप में ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए “भू नक्शा उत्तराखंड” नाम से ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है | जैसा की पराये देखने में आता है कि किसान दवारा अपने खेतो से सम्बंधित विवादों के निपटान के लिए भू नक़्शे कि आवशयकता होती है जिससे अभी तक सिर्फ ऑफलाइन तरीके से राज्य के राजस्व विभाग के दफ्तर में जाके ही प्राप्त किया जा सकता था किन्तु अब राज्य के किसान घर बैठे अपनी जमीन का भू नक्शा व शजरा रिपोर्ट ऑनलाइन तरीके से प्राप्त कर सकते है |

Bhu Naksha Uttarakhand Portal in a Glance

Bhu Naksha Uttarakhand portal is launched by department of revenue, govt of Uttarakhand for its farmers to check the map of their agricultural land from the digital database of the state from home. At present this portal is in initial stage and government of Uttarakhand has uploaded digital coloured map of only two districts Almora & Pauri. We home department of revenue will update Bhu Naksha of other districts very soon.

राजस्व विभाग, उत्तराखंड सरकार दवारा अपने किसान भाइयो की लिए घर बैठे जमीन का रेखांकित मानचित्र उपलब्ध करवाने के उद्देशय से भू नक्शा उत्तराखंड पोर्टल की शुरुआत की गयी है | इस पोर्टल के लांच होने के बाद आम आदमी को अपने जमीन के भू नक्शा व भू लेख के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से निजात मिल सकेगी व इन कार्यालयों में होने वाले भ्रस्टाचार से भी निजात पाया जा सकेगा | राज्य सरकार दवारा जारी किया गया यह पोर्टल अभी शुरूआती चरण में है और वर्तमान में इस पोर्टल पर सिर्फ दो ही जनपदों अल्मोड़ा व पौड़ी का ही भू नक्शा अपलोड हो पाया है | हम उम्मीद करते है की उत्तराखंड राज्य के राजस्व विभाग दवारा जल्द ही अन्य जनपदों का भू नक्शा भी ऑनलाइन कर दिया जाएगा जिससे की अन्य जनपदों के निवासी भी अपनी जमीन का रिकॉर्ड अथवा भू नक्शा घर बैठे जान पाएंगे |

हम अपने पाठको को यह भी बता देना चाहते है कि भू नक्शा उत्तराखंड पोर्टल से हमारे किसान भाई न सिर्फ अपनी जमीन का भू नक्शा देख सकते है बल्कि शजरा रिपोर्ट भी डाउनलोड कर सकते है | इसके अतिरिक्त यह भी ध्यान रखने योग्य बात है कि भू नक्शा पोर्टल से डाउनलोड कि गयी शजरा रिपोर्ट को अगर आप जमीन से जुड़े किसी भी मामले में इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको पहले इससे राजस्व विभाग के पटवारी/लेखपाल से सत्यापित करवाना पड़ेगा |

Name of Portal  Bhu Naksha Uttarakhand
State Uttarakhand
Importance To download coloured map, Shajra report
Department Department of Revenue, Uttarakhand
Web Portal bhunaksha.uk.gov.in
Steps to Check UK Bhulekh & Shajra Report Download:-

Here in this section, we will discuss some easy steps for our readers to check Bhu Naksha & shajra report online from home.

  • First of all, visit the official web portal of Bhu Naksha Uttarakhand at bhunaksha.gov.uk.in- सबसे पहले आप भू नक्शा उत्तराखंड की आधिकारिक वेब पोर्टल www.bhunaksha.uk.gov.in पर विजिट करे |

Bhu Naksha Uttarakhand

  • In the next step, select state Uttarakhand and then select your district, tehsil and village from the drop down menu in left hand side of screen. Presently bhu naksha is available only for two districts Almora & Pauri Garhwal. Select one of the district available and there and also select your tehsil and village. अगले चरण में आपको स्क्रीन में बाए हाथ कि तरफ वर्णित विकल्पों में से उत्तराखंड राज्य का चयन करना है और उसके बाद आपको अपने जनपद, तहसील व गांव का चयन करना है | वर्तमान में भू नक्शा उत्तराखंड पोर्टल पर केवल दो जनपदों अल्मोड़ापौड़ी का ही भू नक्शा उपलब्ध है | उपलब्ध जनपदों में से आपको अपने जनपद का चयन करना है और उसके बाद अपने तहसील व गांव का चुनाव कीजिये | गांव का चुनाव करते ही आपकी गांव का भू नक्शा आपकी स्क्रीन पर दाए तरफ दिखाए देगा | स्क्रीन पर दिए गए विकल्प अनुसार आप भू नक़्शे को छोटा या बड़ा भी कर सकते है |

Bhu Naksha Uttarakhand step 2

  • Then after, click on your Khasra number or Gata number mentioned in map to view bhu naksha of your land  & also to download Shajra report – उसके बाद रेखांकित मानचित्र में वर्णित खसरा नंबर और गाटा नंबर कि मदद से अपने भूखंड अथवा खेत पर क्लिक करे, आपकी जमीन से सम्बंधित भू नक्शा आपकी स्क्रीन पर दिखाए देने लगेगा |

Bhu Naksha Uttarakhand step 3

  • Then after click on “Show Land Types Details” to check complete information about your land parcel-उसके बाद दाए तरफ दिए गए विकल्प “Show land types details” पर क्लिक करे और अपनी जमीन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे |

Bhu Naksha Uttarakhand step 4

  • By clicking on “Show Report PDF” option in right side, you can download your Shajra report in PDF format- दायी तरफ दिए गए विकल्प “Show Report PDF” पर क्लिक करते ही आपकी जमीन से सम्बंधित शजरा रिपोर्ट पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगी |

Bhu Naksha Uttarakhand step 5

We hope that following all the steps mentioned above, all of our readers can easily download land map or Shajra report in pdf format.

Frequently Asked Questions:-

Question: भू नक्शा उत्तराखंड आप घर बैठे कैसे प्राप्त कर सकते है ?

Answer: आप घर बैठे ऑनलाइन भू नक्शा उत्तराखंड पोर्टल से ऊपर दिए गए चरणों को फॉलो करके प्राप्त कर सकते है | वर्तमान में केवल दो ही जनपदों अल्मोड़ा व पौड़ी का ऑनलाइन भू नक्शा पोर्टल पर उपलब्ध है |

Question: जमीन की शजरा रिपोर्ट से आप क्या समझते है ?

Answer: शजरा रिपोर्ट मुख्यता उस भूमि का रेखांकित मानचित्र होता है जिसमे उस जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी निहित होती है |

Question: उत्तराखंड में भू नक्शा पोर्टल किस विभाग के अंतर्गत आता है ?

Answer: उत्तराखंड राज्य में जमीन से सम्बंधित सभी मामले राजस्व विभाग दवारा देखे जाते है |

Question: उत्तराखंड राज्य राजस्व विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है ?

Answer: उत्तराखंड राज्य सरकार दवारा लोगो को भू नक्शा पोर्टल पर आने वाली समस्याओ के निपटान के लिए हेल्पलाइन /टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जो कि 0135- 266344, 0135- 266308 है |

We hope all the information provided here about Bhu Naksha Uttarakhand will be beneficial for all our readers from Uttarakhand state. To know more about property related problems, stay connected with us.

Leave a Comment