Jharkhand Register 2: झारभूमि झारखण्ड रजिस्टर 2, खतियान & पंजी II यहाँ देखे

Read here about Register 2 Jharkhand, Jharbhoomi Register 2, Jharbhoomi Khatiyan, Jharkhand Panji II in detail. इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे सभी पाठक रजिस्टर 2 झारखण्ड, झारभूमि रजिस्टर 2, झारखण्ड खतियान नक़ल, झारभूमि पंजी II प्रति निकालने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जान सकेंगे |

झारखण्ड रजिस्टर 2/ खतियान क्या है ?

जैसा की हम जानते है कि झारखण्ड सरकार दवारा जमीन से जुडी विभिन्न सेवाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किये गए है जिसकी मदद से हम अपनी भूमि से जुड़े विभिन्न दस्तावेज घर बैठे देख सकते है और इसी कड़ी में झारखण्ड सरकार दवारा आपकी भूमि से जुड़ा एक बहुत ही अहम् दस्तावेज रजिस्टर २ अथवा खतियान प्रति को भी ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जा रहा है | सबसे पहले हम अपने पाठको को झारखण्ड रजिस्टर २ अथवा खतियान के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना चाहते है | झारखण्ड रजिस्टर २ झारखण्ड राज्य में जमीन से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमे आपकी जमीन से जुड़ा पूर्ण विवरण होता है जैसे कि आपकी जमीन का क्षेत्रफल, खाता नंबर, खसरा नंबर, रैयती और खातेदार का नाम इत्यादि और यह रिकॉर्ड अंचल स्तर रखा होता है | झारभूमि खतियान भी आपकी जमीन के बारे में सरकार के पास रखा वही रिकॉर्ड होता है जो रजिस्टर २ में होता है पर यह जिला स्तर पर मेन्टेन किया जाता है |

झारभूमि रजिस्टर 2 पोर्टल क्या है ?

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि जमीन से जुड़े किसी भी मामले में झारखण्ड राज्य में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है रजिस्टर 2 अथवा खतियान जिसमे किसी भी भूमि से सम्बंधित सभी जानकारिया निहित होती है और जमीन के दाखिल खारिज से सम्बंधित काम में भी इसी रजिस्टर 2 अथवा खतियान में ही बदलाव किया जाता है, अतः हर एक व्यक्ति को अपनी जमीन का रजिस्टर २ रिकॉर्ड देखना आना चाहिए | झारखण्ड राज्य सरकार दवारा प्रक्रिया को आसान करते हुए झारभूमि नाम से एक पोर्टल लांच किया गया है जिससे कि प्रत्येक किसान और भू मालिक अपनी जमीन का रजिस्टर २ और पंजी II घर बैठे ही देख सकते है | इस कार्य में हम आपकी मदद करेंगे और हमारे दवारा उपलब्ध जानकारी के बाद आप आसानी से अपनी जमीन का रजिस्टर २ अथवा खतियान देख व डाउनलोड कर पाएंगे |

पोर्टल का नाम झारभूमि रजिस्टर 2
विभाग राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड
लाभार्थी झारखण्ड राज्य के लोग
पोर्टल के कार्य भूमि रजिस्टर 2 अथवा खतियान देखना
वेब एड्रेस jharbhoomi.jharkhand.gov.in
झारभूमि रजिस्टर २ की उपयोगिता क्या है ?

झारखण्ड रजिस्टर 2 झारखण्ड राज्य में भूमि से जुड़ा एक अहम् दस्तावेज है जिसके माध्यम से आप निम्नलिखित लाभ ले सकते है |

  • झारखण्ड रजिस्टर 2 की मदद से आप अपनी जमीन का क्षेत्रफल और लोकेशन जान सकते है |
  • झारखण्ड रजिस्टर 2 की मदद से आप अपना खाता नंबर, खसरा नंबर, प्लॉट नंबर देख सकते है |
  • झारखण्ड रजिस्टर 2 अथवा खतियान नक़ल का प्रयोग आप जमीन के दाखिल खारिज में कर सकते है |
  • झारभूमि रजिस्टर 2 दस्तावेज से आप अपना मालिकाना हक़ दिखा सकते है |
  • झारखण्ड रजिस्टर २ प्रति का प्रयोग सत्यापन उपरांत आप बैंक से ऋण ले सकते है |

झारभूमि रजिस्टर 2 अथवा खतियान देखने की प्रक्रिया :-

आर्टिकल के इस भाग में हम आपको अपनी जमीन का रजिस्टर 2 अथवा खतियान ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया का वर्णन करेंगे |

  • झारखण्ड वासियो को अपनी जमीन का रजिस्टर 2 अथवा खतियान के लिए सबसे पहले झारभूमि झारखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट  jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर विजिट करना होगा |

Jharbhoomi portal main

  • उसके बाद झारभूमि पोर्टल के होम पेज पर बायीं तरफ अनेक विकल्प दिखायी देंगे जिसमे से “रजिस्टर II देखें “ विकल्प का चयन करे |

Register 2 dekhen option

  • क्लिक करते ही आपको झारखण्ड राज्य का मानचित्र दिखाई देगा जिसमे से आपको अपने जिले का चयन करना होगा, उदाहरण के लिए हम झारखण्ड की राजधानी “रांची” जिले का चयन कर रहे है |

Ranchi district selection

  • उसके बाद आपके जिले का मानचित्र आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा जिसमे से अप्पको अपने अंचल का चयन करना होगा, आपको समझाने के उद्देशय से हम “अंगारा” अंचल का चयन कर रहे है |

Angara anchal selection

  • उसके बाद स्क्रीन पर दिए गए निर्देशानुसार आप अपने हलके व मौजे का चयन करे | उसके बाद आपको उस विकल्प का चयन करना पड़ेगा जिससे आप अपना रजिस्टर २ देखना चाहते है | अगर आपको अपने “भाग वर्तमान” और “पृष्ट संख्या वर्तमान” का पता है तो उसे दर्ज करे | इसके अलावा आप खाता संख्या, रैयतधारी का नाम, प्लॉट संख्या या फिर समस्त मौजा के रजिस्टर २ देखने के विकल्प का भी चयन कर सकते है | उदाहरण के लिए हम “रैयत का नाम” विकल्प का चुनाव कर रहे है, उसके बाद आप उस व्यक्ति का नाम डाले जिसकी जमीन का रजिस्टर २ आप देखना चाहते है | उसके बाद स्क्रीन पर दिए गए सुरक्षा कोड को सही सही दर्ज करे और “Search “ विकल्प का चुनाव करे |

Jharkhand Register 2 options

  • उसके बाद भरे गए व्यक्ति के नाम के अनुसार आपको सर्च रिजल्ट मिल जाएगा और आपका नाम आपको स्क्रीन पर मिल जाएगा, अपने नाम के सामने आपको “देखे “ विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे |

Search result Jharkhand register 2

  • क्लिक करते ही आपको अपनी जमीन का रजिस्टर 2 अथवा पंजी II स्क्रीन पर मिल जायेगी जिसमे आपकी जमीन से सम्बंधित सभी जानकारिया होंगी | आप “Ctrl + P ” कमांड से अपनी पंजी II को डाउनलोड करके उसका प्रिंट ले पाएंगे और भविष्य में आवश्यकतानुसार प्रयोग में ला पाएंगे |

Jharkhand register 2 final print

हम आशा करते है की ऊपर वर्णित चरणों की अनुपालना उपरांत आप आसानी से अपनी भूमि का रजिस्टर २ अथवा पंजी II देख व डाउनलोड कर पाएंगे |

Frequently Asked Questions:

Question: झारखण्ड रजिस्टर 2 क्या है ?

Answer: झारखण्ड रजिस्टर 2 जमीन से जुड़ा एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमे आपकी जमीन से जुडी सभी जानकारिया जैसे क्षेत्रफल, खाता नंबर, खसरा नंबर इत्यादि निहित होती है |

Question: आप अपनी जमीन का रजिस्टर 2 अथवा पंजी II कैसे देख सकते है ?

Answer: आप झार भूमि पोर्टल की मदद से ऊपर वर्णित चरणों की अनुपालना उपरांत आसानी से रजिस्टर 2 अथवा पंजी II देख व डाउनलोड कर सकते है |

Question: क्या ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त रजिस्टर 2 अथवा पंजी II की प्रति जमीन से जुड़े मामलो में प्रयोग में लायी जा सकती है ?

Answer: झारभूमि पोर्टल से डाउनलोड की गयी भूमि पंजी प्रति को आप राजस्व विभाग के अधिकारी के हस्ताक्षर उपरांत जमीन से जुड़े मामलो में प्रयोग में ला सकते है |

We hope all the information provided here about Jharkhand Register 2 will be beneficial for all of you. To know more about property related concepts, stay connected with us.

Leave a Comment