[bhulekh.uk.gov.in] Bhulekh Uttarakhand- खसरा, खाता, खतौनी नक़ल & भू नक्शा ऑनलाइन यहाँ देखें |

This article is all about to know about Uttarakhand Bhulekh, Bhunaksha Uttarakhand, UK bhulekh Khasra & Online Khatauni download, Uttarakhand Khata & land record check online. इस आर्टिकल के माध्यम से आप सब भूलेख उत्तराखंड, उत्तराखंड भूलेख, खसरा, ऑनलाइन खतौनी, खाता विवरण व लैंड रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है |

भूलेख उत्तराखंड: ऑनलाइन खसरा, खतौनी & लैंड रिकॉर्ड

Likewise various other state governments, government of hilly state of Uttarakhand has also made it available for its citizens to check their land record from home in online mode. Any person who owns agricultural land in Uttarakhand can check Uttarakhand bhulekh, khasra number online and can also download online khatauni from the official web portal bhulekh.uk.gov.in. In earlier times, landowners have to visit government revenue offices to check their bhulekh or land record which costs wastage of time and also face lots or problems and corruption. So, in order to eliminate corruption and to save time of land owners, Uttarakhand government decided to make it available land record of the state in digital format such that any resident of Uttarakhand can access the land record from home in online mode.

सभी अन्य राज्य सरकारों की तरह उत्तराखंड सरकार दवारा भी अपने निवासियों को भ्रष्टाचार से बचाने व सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से बचाने के लिए सम्पूर्ण राज्य के लैंड रिकॉर्ड को डिजिटल प्रारूप में उपलब्ध करवाया गया है | कोई भी किसान अपने खेत की जमीन की सम्पूर्ण जानकारी जैसे खसरा, खाता विवरण, लैंड रिकॉर्ड घर बैठे ही चेक कर सकते है व अपनी जमीन की ऑनलाइन खतौनी भी घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते है | उत्तराखंड राज्य का कोई भी व्यक्ति जो भी जमीन का मालिक है वह अपनी जमीन के खसरा नंबर, खाता नंबर व खेवट नंबर की जानकारी रखता है, अपनी जमीन से जुड़ा रिकॉर्ड व खतौनी नक़ल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है | इस लेख के माध्यम से हम अपने पाठको को अपनी जमीन की जमाबंदी व खतौनी नक़ल प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाएंगे |

देवभूमि उत्तराखंड लैंड रिकॉर्ड पोर्टल – भू नक्शा व खाता विवरण

Following its neighbouring states, Uttarakhand state government launched a web portal where it made available the comprehensive online record of complete land of the state in digital format such that every resident of the state can easily access the state land record from home. State government also launched the land record portal mobile app which can be easily available on google pay store. Apart from watching your land record, several other tasks can be performed through Bhulekh Uttarakhand portal like property mutation, deed registration, khatauni nakal download etc.

अपने सभी पडोसी राज्यों का अनुसरण करते हुए उत्तराखंड सरकार दवारा राज्य के सम्पूर्ण लैंड रिकॉर्ड और भू अभिलेख को डिजिटल प्रारूप में उपलब्ध करवाने के उद्देशय को ध्यान में रखते हुए एक ऑनलाइन वेब पोर्टल की शुरुआत करी गयी है जिसमे कोई भी उत्तराखंड निवासी अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज आसानी से घर बैठे डाउनलोड कर सकते है | अपने राज्य के निवासियों के मोबाइल धारको के लिए जमीन का रिकॉर्ड व खतौनी की नक़ल घर बैठे उपलब्ध करवाने के लिए मोबाइल ऐप की भी शुरुआत की गयी है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर “भूलेख उत्तराखंड” नाम से डाउनलोड कर सकते है |

Name of Portal Bhulekh Uttarakhand
Name of State Uttarakhand
Area Covered All districts in Uttarakhand
Tasks Allotted to check land record, khatauni nakal download, bhulekh & bhunaksha
Web Address bhulekh.uk.gov.in

In this section, we will provide the list of districts which are covered under bhulekh Uttarakhand portal because these are the districts only for which land record can be downloaded.

अल्मोड़ा उत्तरकाशी
उधम सिंह नगर हरिद्वार
चमोली चम्पावत
टिहरी गढ़वाल देहरादून
नैनीताल पिथौरागढ़
पौड़ी बागेश्वर
रुद्रप्रयाग
भूलेख उत्तराखंड ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड, खसरा, खतौनी नक़ल प्राप्ति की प्रक्रिया व चरण:-

In this section of article, we provide step wise illustration of downloading khatauni nakal or Khata Vivran from official web portal.

  • First of all, visit the official web portal of Bhulekh Uttarakhand at bhulekh.uk.gov.in– सबसे पहले आप भूलेख उत्तराखंड की आधिकारिक वेब पोर्टल bhulekh.uk.gov.in पर जाइये |

Bhulekh Uttarakhand

  • After visiting the official website, you will see an option “Public RoR” in upper right side on home page. Click on that option-उसके बाद आपको होम पेज पर दाए तरफ ऊपर कार्नर में “Public RoR” विकल्प दिखाए देगा, उस पर क्लिक करे |

Bhulekh Uttarakhand public RoR option

  • Then fill the required information mentioned on screen like name of district, tehsil and village from drop down menu-उसके बाद दी गयी सूचि में से अपने जनपद, तहसील व ग्राम का चयन करे|

Bhulekh Uttarakhand pic 3

  • Then select the option provided on the screen, you can check your Khata Vivran or Online Khatauni with the help of Khasra number, khata number, from date of registry, mutation date, by seller or buyer name, name of account holder etc. If any person does not know about his khasra number or any other detail, he/she can also search the land record with land owner name.                                                              उसके बाद आप सब स्क्रीन पर दिए गए विकल्प अनुसार अपनी जमीन के रिकॉर्ड की नक़ल खसरा नंबर, खाता नंबर अथवा खेवट नंबर, रजिस्ट्री की तारिख, म्युटेशन के तारिख व खातेदार के नाम से भी निकाल सकते है | अगर आपके पास अपनी जमीन से सम्बंधित अगर कोई और अन्य दस्तावेज नहीं है तो आप खातेदार के नाम से भी जमीन की जमाबंदी अथवा खतौनी नक़ल निकाल सकते है |

Bhulekh Uttarakhand pic 4

ऊपर दिए गए उदाहरण में आप अपनी जमीन के खसरा नंबर की मदद से अपनी जमीन का खाता विवरण व जमीन की खतौनी नक़ल निकलते हुए देख सकते है | स्क्रीन पर दिए गए निर्देशानुसार आप अपना खाता नंबर डाले व “उद्धरण देखे” विकल्प पर क्लिक करे |

जमीन का खसरा नंबर क्या है ?

हम अपने पाठको को बताना चाहते है कि उत्तराखंड राज्य में खेतो व छोटे छोटे भूखंडो को अलग अलग नंबर अलॉट किये गए है जो कि पहचान भी है, उसे खसरा नंबर कहा जाता है | खसरा नंबर की मदद से आप उस जमीन की सम्पूर्ण जानकारी व खातेदार का नाम जान सकते है |

अन्य उपलब्ध विकल्पों के अनुसार आप अपनी जमीन की रजिस्ट्री, म्युटेशन की तारीख व खातेदार का नाम से भी उस जमीन की खतौनी नक़ल तैयार कर सकते है |

  • “उद्धरण देखे” विकल्प पर क्लिक करते ही आपके खाते का विवरण अथवा आपकी जमीन की खतौनी नक़ल स्क्रीन पर आ जायेगी जिसे आप “Ctrl+P” करके प्रिंट कर सकते है |

Note: हम अपने पाठको को ये बता देना चाहते है की इस तरीके से प्राप्त की गयी जमीन की जमाबंदी अथवा खतौनी नक़ल अप्रमाणित होती है और इससे जमीन से जुड़े किसी भी मामले व बैंक से लोन प्राप्त करने आदि मामलो में बिना पटवारी/लेखपाल या राजस्व विभाग के अधिकारी के हस्ताक्षर के बिना अमान्य होगी | ऑनलाइन तरीक से डाउनलोड कि गयी इस खतौनी नक़ल से हम अपनी जमीन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Frequently Asked Questions:-

Question:- आप उत्तराखंड राज्य में ऑनलाइन खतौनी की नक़ल घर बैठे कैसे निकाल सकते है ?

Answer: उत्तराखंड राज्य सरकार दवारा अपने नागरिको के लिए भूलेख उत्तराखंड नाम से ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गयी है जिसमे कोई भी उत्तराखंडवासी अपनी जमीन की ऑनलाइन खतौनी नक़ल घर बैठे आसानी से ऊपर वर्णित चरणों की सहायता से निकाल सकता है |

Question: जमीन की ऑनलाइन खतौनी नक़ल क्या है ?

Answer: खतौनी जमीन से जुड़ा एक बहुत ही अहम् दस्तावेज है जिसमे उस जमीन से सम्बंधित सभी जानकारिया जैसे क्षेत्रफल, जमीन का प्रकार इत्यादि के साथ साथ जमीन को जोतने वाले के बारे व उस भूमि में उगाई जाने वाली फसल की जानकारिया भी निहित होती है |

Question: ऑनलाइन खतौनी क्या आधिकारिक रूप से मान्य होती है ?

Answer: घर बैठे डिजिटल माध्यम से प्राप्त की गयी जमीन की खतौनी नक़ल बिना किसी पटवारी/लेखपाल या राजस्व विभाग के अधिकारी के हस्ताक्षर किये जमीन से जुड़े किसी भी मामले में मान्य नहीं होती | आप अपनी खतौनी नक़ल ऑनलाइन निकाल सकते है व उसे लेखपाल या पटवारी से सत्यापन उपरांत जमीन से जुड़े सभी मामलो में प्रयोग में ला सकते है |

Question: क्या उत्तराखंड सरकार दवारा मोबाइल प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी कोई ऐप उपलब्ध करवाया गया है ?

Answer: जी हाँ, उत्तराखंड वासी घर बैठे स्मार्ट फ़ोन की मदद से भी अपना जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है, इसके लिए उन्हें भूलेख उत्तराखंड नाम से ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी पड़ेगी व अपनी जमीन के खसरा नंबर, रजिस्ट्री की तारिख, म्युटेशन की तारिख व खातेदार के नाम से वो अपने जमीन की खतौनी डाउनलोड कर सकते है |

We hope all this information related to Bhulekh Uttarakhand will be beneficial for all our readers. To know more about property related concepts, stay connected with us.

Leave a Comment