Read this article to know about Gaurela-Pendra-Marwahi District land record, Gaurela-Pendra-Marwahi CG Bhuiyan Khasra Naksha, Gaurela-Pendra-Marwahi Khasra Vivran & land record, Gaurela-Pendra-Marwahi Bhulekh B-I/P-II Copy, Gaurela-Pendra-Marwahi CG Khasra Naksha, Bhu Abhilekh | इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे सभी पाठक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही छत्तीसगढ़ भुइयां लैंड रिकॉर्ड, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही भुइयां नक्शा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही खसरा विवरण, खसरा नक्शा, हस्ताक्षरित B-I/P-II प्रति व् गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही भुइयां भूलेख, भू – अभिलेख के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है…….
सीजी भुइयां पोर्टल क्या है ?
अपने पड़ोसी राज्यों का अनुसरण करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा अपने अपने किसानों व भू मालिकों को जमीन से जुड़ी सभी सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे उपलब्ध करवाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ भुइयां नाम से ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है जिसकी मदद से छत्तीसगढ़ राज्य के दूरदराज के गांव में बैठा किसान भी अपनी जमीन से जुड़ा रिकॉर्ड भूलेख, खसरा विवरण, खसरा / खतौनी नक्शा व लैंड रिकॉर्ड देख व डाउनलोड कर सकता है |
राज्य सरकार के दवारा पूर्ण भूमि का हवाई सर्वे उपरांत ही भूलेख और लैंड रिकॉर्ड तैयार किया
गया है और उसे एक पोर्टल की सहायता से आमजन तक पहुंचाया है और भू मालिकों व किसानो को इससे काफी फायदा पंहुचा है | राज्य के भूमि रिकॉर्ड के ऑनलाइन होने के बाद अब किसानो को अपनी ही भूमि से सम्बंधित जानकारी हासिल करने के लिए तहसील और राजस्व कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते और इससे उनके कीमती समय की बचत भी होती है और उसे सरकारी कार्यालयों में होने वाले भ्रष्टाचार का सामना भी नहीं करना पड़ता |
जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही लैंड रिकॉर्ड, भू – अभिलेख, & खसरा नक्शा डाउनलोड:
जैसा की हमारे सभी छत्तीसगढ़ राज्य के वासी जानते है कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों का भूलेख, भू -अभिलेख, खसरा विवरण, खसरा नक्शा व लैंड रिकॉर्ड को डिजिटल व ऑनलाइन मोड में आमजन के लिए उपलब्ध करवाया गया है | इस आर्टिकल के माध्यम से हम अपने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलावासियों के लिए राज्य के किसी भी जगह के भूलेख, लैंड रिकॉर्ड, खसरा विवरण व भू नक्शा देखने की प्रक्रिया को सरल चरणों में समझायेंगे जिससे कि आप गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी भू भाग का नक्शा, खसरा विवरण, भूलेख चैक कर सकते है |
ऑनलाइन पोर्टल का नाम | सीजी भुइयां: भू अभिलेख |
लाभार्थी | गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के वासी |
पोर्टल के कार्य | खसरा विवरण, भू नक्शा और भू अभिलेख बारे जानकारी |
ई-मेल | [email protected] |
वेब एड्रेस | bhuiyan.cg.nic.in/ & bhunaksha.cg.nic.in |
सीजी लैंड रिकॉर्ड अथवा खसरा विवरण देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया:-
आर्टिकल के इस भाग में हम अपने रीडर्स को अपने किसान भाइयो को छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी जमीन के खसरा विवरण के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाएंगे ताकि उन्हें अपनी भूमि के रिकॉर्ड को देखने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े |
- अपना खसरा/खतौनी विवरण देखने के लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ राज्य सरकार दवारा जारी भुइयां: छत्तीसगढ़ भू अभिलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in पर विजिट करे |
- उसके बाद आपको होम पेज पर ऊपर दिए गए विकल्पों में से “भूमि सम्बंधित जानकारी” विकल्प का चुनाव करना होगा और जैसे ही आप आप उक्त विकल्प का चुनाव करोगे तो आपको ड्राप डाउन मेनू में से “खसरा विवरण “ विकल्प का चुनाव करना है |
- उसके बाद स्क्रीन पर दिए गए निर्देशानुसार आप अपने जिले, तहसील अथवा ग्राम का चयन करे | उदाहरण के लिए हम यहाँ ” गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही “ जिले के “पंडरिया” तहसील के “अमरपुर” ग्राम का चयन कर रहे है |
- उसके बाद आपको अपनी भूमि के रिकॉर्ड देखने के लिए “खसरा वार” या “नाम वार” विकल्प में से एक का चयन करना होगा| अगर आपको अपनी जमीन के खसरा नंबर के विषय में जानकारी है तो आप खसरा नंबर भरकर अपनी जमीन की जानकारी ले सकते है | अगर आपको अपनी जमीन के रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप अपने नाम से भी अपना लैंड रिकॉर्ड देख सकते है | उदहारण के लिए हम यहाँ “नाम वार “ विकल्प का चयन कर रहे है | उसके बाद आप अपना नाम डाले और “खोजे” विकल्प पर क्लिक करे | उसके बाद “नाम चयन करे” सूचि में से अपने नाम का चुनाव करे |
- उसके बाद आपको अपनी जमीन से सम्बंधित ब्यौरा स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमे आपकी जमीन का क्षेत्रफल, फसल ब्यौरा, नक्शा देखने व खसरा “P -II ” और खतौनी “B -I “ की डिजिटल हस्ताक्षरित प्रति डाउनलोड करने के विकल्प दिखाई देंगे |
- डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी बी-I विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी जमीन की खतौनी डाउनलोड कर सकते है और खसरा विवरण वाले विकल्प से आप हस्ताक्षरित खसरा P -II प्रति डाउनलोड कर सकते है जो की जमीन से जुड़े सभी मामलो में आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है |
हम उम्मीद करते है की ऊपर वर्णित प्रक्रिया का अनुसरण करके आप आसानी से अपना खसरा विवरण और खतौनी नक़ल देख व डाउनलोड कर पाएंगे |
आर्टिकल के इस भाग में हम अपने रीडर्स को छत्तीसगढ़ भुइया खसरा नक्शा देखने की प्रक्रिया को आसान चरणों में समझायेंगे जिससे कि आप लोग भी अपनी जमीन का नक्शा आसानी से बिना किसी समस्या के देख पाए |
- छत्तीसगढ़ राज्य के किसान और भू मालिक अपना खसरा/खतौनी नक्शा देखने के लिए भुइयां छत्तीसगढ़ पोर्टल कि आधिकारिक वेबसाइट “bhuiyan.cg.nic.in” पर विजिट करे |
- छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल के होम पेज पर बायीं तरफ “ऑनलाइन सेवाएं” टैब के नीचे दिए गए विकल्पों में से “भू नक्शा “ विकल्प का चयन करे |
- उसके बाद नयी स्क्रीन खुलेगी, जिस पर दिए गए निर्देशानुसार अपने जिले, तहसील और गांव का चयन करे | उदहारण के लिए हम “बिलासपुर” जिले के “रतनपुर” तहसील के गांव “चपोरा” का चयन कर रहे है | उसके बाद आपके दवारा चुने गए गांव का नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसमे से आपको अपने प्लाट नंबर पर क्लिक करना होगा और बायीं तरफ आपको उस प्लाट का संक्षिप्त विवरण दिखाई देगा |
- उसके बाद आपके प्लाट के विवरण के नीचे दिए गए विकल्पों में से “खसरा नक्शा “ विकल्प का चयन करे और उस पर क्लिक करे | खसरा नक्शा विकल्प पर क्लिक करते ही आपके खसरे के नक़्शे कि प्रति आपको स्क्रीन पर आ जायेगी व अब “Show Report “ विकल्प पर क्लिक करे , जिससे आपकी खसरे नक़्शे कि प्रति प्रिंट के लिए उपलब्ध हो जायेगी , जिसे आप डाउनलोड व प्रिंट करके अपने प्रयोग में ले सकते है |
- इस तरीके से डाउनलोड किये गए खसरे नक़्शे कि मदद से आप अपनी भूमि के बारे में विस्तृत जानकारिया जैसे क्षेत्रफल, रकबा, खसरा नंबर, लोकेशन इत्यादि के बारे में विस्तार से जान सकते है | इस तरीके से डाउनलोड किये गए भू नक्शा सिर्फ आपकी जानकारी के लिए होता है और अगर इसे आप जमीन से जुड़े मामलो में आधिकारिक रूप से इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसे राजस्व विभाग के पटवारी/लेखपाल या फिर अन्य अधिकारी से सत्यापित करवाना होगा |
हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल की सहायता से हमारे सभी जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही वासी आसानी से अपनी जमीन से सम्बंधित जानकारी घर बैठ कर आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे | We hope all the information provided here about land record of Gaurela-Pendra-Marwahi district will be beneficial for all our readers. To know more about property related facts, stay connected with us by subscribing our blog.