Categories Bihar

Gaya Bhulekh-जिला गया भू नक्शा, लगान, बिहार भूमि जमाबंदी पंजी, रजिस्टर 2, अपना खाता, खसरा/खतौनी & लैंड रिकॉर्ड

Read this article to know about Gaya bhulekh, Gaya Bihar bhumi jamabandi panji /register 2 download, Gaya bhu naksha & map, Gaya district land record, Gaya district apna khata, khasra/Khatauni nakal download & Gaya bhu lagan payment. इस आर्टिकल के माध्यम से आप सब गया भूलेख, गया बिहार भूमि जमाबंदी पंजी/ रजिस्टर २ डाउनलोड, बिहार भू नक्शा एवं मानचित्र, जिला गया लैंड रिकॉर्ड, गया भू लगान ऑनलाइन भुगतान, अपना खाता, खसरा/खतौनी नक़ल आसानी से देख व डाउनलोड कर सकते है |

बिहार भूमि पोर्टल क्या है – जिला गया लैंड रिकॉर्ड

बिहार राज्य सरकार दवारा अपने किसानो और भू मालिकों को अपनी जमीन से जुडी सभी जानकारिया एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाने के लिए बिहार भूमि नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की गयी है जिसमे जमीन से जुड़े सभी विकल्प जैसे अपना खाता देखना, अपना भूलेख व भू नक्शा देखना, जमाबंदी, अपने भू लगान का भुगतान करना, भूमि परिमार्जन या भूमि सुधार इत्यादि सभी काम घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से कर सके और उससे अपने छोटे छोटे कामो के लिए राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग के कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े | इस बिहार भूमि पोर्टल के लांच होने के बाद हमारे किसान भाई घर बैठे ही अपनी भूमि से सम्बंधित कार्यो को कर पा रहे है जिससे की राजस्व विभाग के कार्यालयों पर से भी दबाव हटा है और भ्रष्टाचार में भी कमी आयी है | बिहार राज्य के भूलेख और भू नक्शा के ऑनलाइन उपलब्ध होने के चलते छोटे किसानो के बढ़ते विवादों में भी कमी आयी है और वो अब ज्यादा संतुलित जीवन जी पा रहे है |

वेब पोर्टल का नाम  बिहार भूमि
लाभार्थी  जिला गया के वासी
पोर्टल से सम्बंधित ऑनलाइन कार्य  भूलेख, भू नक्शा, जमाबंदी, भू लगान व भूमि से जुड़े अन्य कार्य
वेब पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 18003456215

बिहार राज्य के जिले जिनका भूलेख, जमाबंदी, भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है ?

यहाँ हम उन सभी जिलों की सूचि उपलब्ध करवा रहे जिनका भू नक्शा और भू अभिलेख उपलब्ध है और जिसे आप घर बैठे देख सकते है ?

पश्चिम चंपारण पूर्वी चंपारण गया
गया गोपालगंज सारण
मधुबनी बक्सर कैमूर
औरंगाबाद भोजपुर रोहतास
सीवान नवादा शेखपुरा
बाँका भागलपुर नालंदा
वैशाली मुज्जफरपुर दरभंगा
अरवल जहानाबाद खगड़िया
सहरसा मधेपुरा पूर्णिया
कटिहार किशनगंज जमुई
अररिया

भू नक्शा व भू अभिलेख गांव व जिलानुसार डाउनलोड करने कि प्रक्रिया:-

कुछ आसान से चरणों का अनुसरण करके कोई की किसान अपनी भूमि का भू अभिलेख अथवा भू नक्शा ऑनलाइन माध्यम से देख सकता है व डाउनलोड कर सकता है |

  • Firstly visit the official web portal of Revenue & Land Reforms department of Bihar state or Bihar Bhumi portal at biharbhumi.bihar.gov.in– सबसे पहले आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग व बिहार भूमि पोर्टल की आधिकारिक वेब पोर्टल www.biharbhumi.bihar.gov.in पर विजिट कीजिये |

Bihar bhumi official page

  • Then select the option “Bhu-Manchitra” from the options available at home page-उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्पों में से आप “भू -मानचित्र “ विकल्प का चयन कीजिये और उस पर क्लिक करे |

Bhu Manchitra option

  • उसके बाद एक नयी विंडो ओपन होगी और आपको “Public Login” विकल्प का चुनाव करना है | अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से ही इस पोर्टल पर पंजीकृत है तो आप सीधे इस ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे और अगर आप नए यूजर है तो आपको अपने मोबाइल नंबर को इस पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा |

Registration on Bhu Abhilekh

  • उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करें | उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करे और सबमिट बटन पर फिर से क्लिक करे | सही OTP दर्ज करवाने उपरांत आपको अपनी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पहला व अंतिम नाम, गांव, तहसील, अंचल, जिला, पोस्ट ऑफिस व अपने पिन कोड को दर्ज करवाना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, इस प्रकार आपका पंजीकरण भू अभिलेख बिहार पोर्टल पर हो जाएगा और आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक One Time Password प्राप्त होगा |

registration details on bhu abhilekh bihar

 

  • अब आप लॉगिन पेज पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर व उसी नंबर पर प्राप्त पासवर्ड डाल कर लॉगिन करेंगे और अब फिर से आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करे |

OTP step on Bhu Naksha Bihar

  • सही OTP डालने के बाद आपको अपना नया पासवर्ड बनाना होगा और भविष्य में उपयोग के लिए आपका यही पासवर्ड रहेगा |

New Password Setting

  • अब आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर व नए बनाये गए पासवर्ड कि मदद से भू अभिलेख बिहार पोर्टल पर लॉगिन करेंगे, आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सत्यापन हेतु एक OTP प्राप्त होगा, उससे दर्ज करे, इससे सफलतापूर्वक आप ऑनलाइन पोर्टल के अगले चरण में चले जाएंगे |

Search Bhu Naksha Bihar

  • उसके बाद दिए गए विकल्प डॉक्यूमेंट टाइप में से “Map “ विकल्प का चयन करे व स्क्रीन पर पूछी गयी अन्य जानकारी जैसे आपको क्षेत्र शहरी क्षेत्र में पड़ता है या ग्रामीण, अपने जिले, अंचल व मौजे के नाम का चयन करे व उसके बाद “Search “ विकल्प पर क्लिक करे |

map selection

selection other options

  • उसके बाद प्राप्त विकल्पों में से एक का चयन करे और ” Request For Download Copy “ पर क्लिक करे | उसके बाद स्क्रीन पर आपको अपने मौजे या फिर जिले का मानचित्र दिखाई देगा और फिर से ऊपर कार्नर में दिखाई देने वाले “ Request For Download Copy ” विकल्प का चयन करे |

map result

Map final result

  • उसके बाद आपकी जरुरत अनुसार आपको सॉफ्ट कॉपी चाहिए या फिर फिजिकल कॉपी, हस्ताक्षरित कॉपी चाहिए या बिना हस्ताक्षर वाली, उसके अनुसार आपको फीस अदा करनी पड़ेगी और आपको “Send Application “ पर क्लिक करना पड़ेगा | उसके बाद आपकी आवश्यकतानुसार आपकी कॉपी डाउनलोड हो जायेगी जिसे आप भविष्य में उपयोग के लिए रख सकते है |

Final application Bihar Bhulekh

हम आशा करते है कि ऊपर वर्णित आसान चरणों कि अनुपालना उपरांत आप अपने भूलेख नक़्शे कि प्रति डाउनलोड कर पाएगी, अगर आपको बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो आप अपनी समस्या कमेंट सेक्शन में लिख सकते है |

बिहार जमाबंदी पंजी / रजिस्टर २ ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

कुछ आसान से चरणों का अनुसरण करके कोई की किसान अपनी भूमि की जमाबंदी पंजी /रजिस्टर २ ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है व डाउनलोड कर सकते है |

  • Firstly visit the official web portal of Revenue & Land Reforms department of Bihar state or Bihar Bhumi portal at biharbhumi.bihar.gov.in– सबसे पहले आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग व बिहार भूमि पोर्टल की आधिकारिक वेब पोर्टल www.biharbhumi.bihar.gov.in पर विजिट कीजिये |

Bihar bhumi official page

  • Then select the option “Jamabandi Panji Dekhe” from the options available at home page-उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्पों में से आप “जमाबंदी पंजी देखे” विकल्प का चयन कीजिये और उस पर क्लिक करे |

Jamabandi portal bihar

  • उसके बाद स्क्रीन पर दिए गए निर्देशानुसार आप अपने जिले, अंचल, हल्का व मौजा का चयन कीजिये, उसके बाद आपको स्क्रीन पर दिए गए विकल्पों में से एक का चयन करना होगा जिससे आप जामबन्दी पंजी देखना चाहते है, जैसे अगर आपको भाग बर्तमान या पृष्ट संख्या बर्तमान का पता है तो आप उससे अपनी जमाबंदी नक़ल डाउनलोड कर सकते है, अगर आपके पास पहले से ही जमाबंदी पंजी संख्या है तो आप उससे आसानी से जमाबंदी पंजी निकाल सकते है| इसके अतिरिक्त अगर आपको अपनी जमीन या भूलेख के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप रैयतधारी के नाम से भी जमाबंदी प्राप्त करने वाले विकल्प का चयन कर सकते है | दिए गए विकल्पों में से एक विकल्प का चयन करने उपरांत आपको नीचे दिया गया सुरक्षा कोड भरना है व “Search “ बटन पर क्लिक करना है |

jamabandi options selection

  • उसके बाद नीचे दी गए सूचि में से अपने नाम का चयन कीजिये व उस नाम के सामने दिख रहे आँख के निशान पर क्लिक करे |

Jamabandi name selection from list bihar

  • क्लिक करते ही आपकी जमीन की जमाबंदी पंजी प्रति आपकी स्क्रीन पर आ जायेगी जिससे आप ऊपर दिए “Print “ के निशान पर क्लिक करके उसका प्रिंट ले सकते है और भविष्य में उपयोग के लिए रख भी सकते है |

Jamabandi panji prati download

बिहार भूमि परिमार्जन क्या है और इसके लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

अगर आप अपनी डाउनलोड की गयी जमाबंदी में कोई त्रुटि या खामी पाते है और उसे आप सुधारना चाहते है तो आप इसके लिए अपना प्रार्थना पत्र दे सकते है, अपने बिहार के पाठको के लिए हम यहाँ उन सभी दस्तावेजों की सूचि उपलब्ध करवाना चाहते है जो आपको भूमि सुधार के आवेदन के साथ सलंग्न करने है |

Bihar Bhumi Sudhaar Dastavej

हम उम्मीद करते है कि ऊपर वर्णित चरणों कि अनुपालना उपरांत आप सब आसानी से अपनी जमीन कि जमाबंदी पंजी प्रति अथवा रजिस्टर २ बिहार देख सकते है व डाउनलोड कर सकते है, इसके अतिरिक्त आप बिहार भूमि सुधार कि प्रक्रिया भी जान गए होंगे |

बिहार भू लगान के ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया के चरण:-

अपने प्रिय पाठको के लिए हम यहाँ बिहार भू लगान के आसानी से भुगतान की प्रक्रिया का विवरण बता रहे है, जिससे आसानी से अपने भू लगान का ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे |

  • Firstly visit the official web portal of Revenue & Land Reforms department of Bihar state or Bihar Bhumi portal at biharbhumi.bihar.gov.in– सबसे पहले आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग व बिहार भूमि पोर्टल की आधिकारिक वेब पोर्टल www.biharbhumi.bihar.gov.in पर विजिट कीजिये |

Bihar bhumi official page

  • Then select the option “Bhu Lagan” from the options available at home page-उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्पों में से आप “भू-लगान” विकल्प का चयन कीजिये और उस पर क्लिक करे|

Bihar Bhu Lagan Portal

  • Then select the option “Pay Online Lagan” which will appear on the screen-उसके बाद स्क्रीन पर दिए गए विकल्प “ऑनलाइन भुगतान करे” पर क्लिक करे |

Online payment option

  • उसके बाद स्क्रीन पर दिए निर्देशानुसार अपने जिले व अंचल का चयन करे और “आगे बढे” विकल्प का चयन करे और उसके बाद अपने हल्के व मौजे का चयन करे, फिर आपको “भाग वर्तमान”“पृष्ट संख्या वर्तमान” को दर्ज करना होगा, अगर आप अपने भाग वर्तमान या फिर पृष्ट संख्या वर्तमान के बारे में नहीं जानते तो आपको अपनी जमीन की जमाबंदी पंजी निकालनी पड़ेगी जिसमे ये दोनों संख्या अंकित होती है |

Note- अगर हमारे किसी भी पाठक को बिहार जमाबंदी पंजी डाउनलोड करने की प्रकिया के बारे में जानना है तो वह हमारे इस लेख के माध्यम से आसानी से देख सकता है व भाग वर्तमान या फिर पृष्ट संख्या वर्तमान के बारे में जान सकता है और बिहार भू लगान का ऑनलाइन भुगतान कर सकता है |

बिहार जमाबंदी पंजी/ रजिस्टर २ में भाग वर्तमान व पृष्ट संख्या वर्तमान देखने के लिए यहाँ पढ़े

Options on Bihar Bhu Lagan portal

  • सभी वांछित सूचना भरने उपरान्त सुरक्षा कोड को भरे व “खोजे” विकल्प पर क्लिक करे | आगे स्क्रीन पर दिए गए निर्देशानुसार आपको भू लगान भरने वाले का नाम, मोबाइल नंबर, पता भरने उपरांत “ऑनलाइन भुगतान करे” विकल्प पर क्लिक करे | उसके बाद दिए गए विकल्पों का प्रयोग करके आप अपने देय भू लगान का भुगतान कर सकते है और अपने भुगतान की ट्रांसक्शन आईडी भी नोट कर ले |

online payment screen

  • ऑनलाइन भुगतान के उपरांत आपकी स्क्रीन पर भुगतान की रसीद दिखाई देगी जिसे आप भविष्य के लिए सेव कर सकते है |

हम उम्मीद करते है कि ऊपर वर्णित चरणों की अनुपालना उपरांत आप आसानी से बिहार भू लगान का भुगतान कर सकते है |

We hope all the information provided here about district Gaya land record, Bhulekh, Bhu Naksha, Jamabandi Panji download & Bhu Lagan online payment will be beneficial for all our readers. To know more about property related topics, subscribe our web portal.

  • Gaya apna khata & land record

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like